इरफान पठान बर्थडे
इरफान पठान बर्थडे Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

एक ही ओवर में लगातार तीन विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाज हैं इरफान पठान, जानिए उनके बारे में खास बातें

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाने वाले इरफान पठान आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। अपने बॉलिंग स्टाइल से सबको अपना दीवाना बनाने वाले इरफान पठान को टेस्ट टीम में सबसे पहले साल 2003 के दौरान जगह मिली थी। तब से लेकर अपने हर मैच में उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी स्विंग गेंदबाजी से हर बार चौंकाया है। आज हम आपको उनके करियर से जुड़ी कुछ खास बातों से अवगत करवाने वाले हैं।

पहले ओवर में ही दे दी हैट्रिक :

बात उस समय की है जब टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साल 2006 में पाकिस्तान गई थी। इस सीरीज के दौरान जब 29 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में जब तीसरा मैच आयोजित किया गया, तब इरफान ने पहले ओवर की लास्ट तीन गेंदों पर तीन विकेट ले लिए। इसके साथ ही वे किसी टेस्ट मैच के पहले ओवर में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

कैसा रहा है क्रिकेट का सफर?

क्रिकेटर ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2003 के दिसम्बर माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में हुई थी। इस दौरान उन्होंने 150 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। इरफान अब तक 29 टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें उन्होंने 100 विकेट लेते हुए टीम के लिए 1105 रन भी बनाए। इसके अलावा 120 वनडे मैचों में उन्होंने 173 विकेट लेकर 1544 रन बनाए। यही नहीं 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए।

कैसे लगा करियर पर विराम?

जब टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने इरफान को टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करवाना शुरू किया, तो धीरे-धीरे उनका करियर नीचे आने लगा। बल्लेबाजी करते हुए वे गेंदबाजी में पिछड़ गए और एक दिन उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT