ISL:जीत की सकारात्मकता के साथ विदाई चाहेंगे ईस्ट बंगाल और बेंगलुरू
ISL:जीत की सकारात्मकता के साथ विदाई चाहेंगे ईस्ट बंगाल और बेंगलुरू Social Media
खेल

ISL : जीत की सकारात्मकता के साथ विदाई चाहेंगे ईस्ट बंगाल और बेंगलुरू

News Agency, राज एक्सप्रेस

वास्को। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुके बेंगलुरू एफसी और एससी ईस्ट बंगाल शनिवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम पर अपना अंतिम लीग मैच खेलेंगे, तो दोनों टीमें जीत की सकारात्मकता के साथ विदाई लेना चाहेंगी।

अगर, ईस्ट बंगाल अपने अंतिम मैच में बेंगलुरू को हरा भी देती है तो, वो 11 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी रहेगी, क्योंकि वो नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से हार चुकी है। हालांकि दोनों के अंक बराबर हो जाएंगे। रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड इस सीजन को भूलना चाहेगी, वो अपने पहले हीरो आईएसएल सीजन की तरह इस बार भी विफल रही है और यह उसके समर्थकों की निराशा की वजह है। कोलकाता का क्लब अब तक अपने खेले 19 मैचों में महज एक जीत और आठ ड्रा से 11 अंक हासिल कर सका है। इस खराब प्रदर्शन के कारण उसे सीजन के अधिकांश समय सबसे निचले स्थान पर रहना पड़ा।

खराब प्रदर्शन के कारण जोस मैनुअल डियाज के अलग होने के बाद कोच मारियो रिवेरा ने सीजन के मध्य में कार्यभार संभाला था और इस बीच रेनेडी सिंह ने अंतरिम कोच के रूप में अपना समय समाप्त किया। कोच मारियो रिवेरा ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, अगर मैं अपने कार्यकाल में खेले मैचों के परिणामों पर गौर करता हूं, तो यह अच्छा नहीं रहा, लेकिन अगर मैचों की तरफ ध्यान दें, तो सुधार देखने को मिलेगा। गेंद के साथ हमारा आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा है, पासिंग करने की क्षमता बढ़ी, और हमने कई मौके बनाए। मैं कल युवा खिलाड़ियों को कुछ खेल का समय देना चाहूंगा। वे अच्छे से ट्रेसिंग कर रहे हैं और मैदान पर कुछ मिनटों के हकदार हैं। नेपाली डिफेंडर अनंत तमांग शनिवार को मैदान पर उतर सकते हैं।

उधर, बेंगलुरू तालिका में छठे स्थान पर है लेकिन पूर्व चैम्पियन लगातार दूसरे सीजन शीर्ष चार पर पहुंचने में विफल रहे हैं, जो उनका लक्ष्य था। बेंगलुरू पिछले मैच तक सेमीफाइनल की होड़ में बनी हुई थी लेकिन एटीके मोहन बगान से मिली हार ने उसे बाहर कर दिया। ब्लूज 19 मैचों में सात जीत और पांच ड्रा से 26 अंक बटोर चुके हैं।

बेंगलुरू के मुख्य कोच मार्को पेजैउओली ने कहा, हमने बहुत अच्छी चीजें की हैं, लेकिन महत्वपूर्ण बात शीर्ष चार में पहुंचना था जो हम नहीं कर सके। हमने युवा खिलाड़ियों को विकसित किया जो पिछले सीजन में नहीं खेले थे, और हमने अपनी खेल शैली बदल दी है। अंत में, बीएफसी के रूप में, हम शीर्ष चार में पहुंचना चाहते थे, जो निराशाजनक है। लेकिन हमारे पास पिछले सीजन की तुलना में अधिक अंक हैं। लेकिन जब प्रतिद्वंद्वी आपके पास आता है और आपको बताता है कि वो नहीं जानते कि हमारे खिलाफ कैसे खेलना है। यह बात मायने रखती है। पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, मैच 1-1 से ड्रा रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT