ISL : बेंगलुरू के खिलाफ गोवा को चमत्कार की उम्मीद
ISL : बेंगलुरू के खिलाफ गोवा को चमत्कार की उम्मीद Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

ISL : बेंगलुरू के खिलाफ गोवा को चमत्कार की उम्मीद

News Agency, राज एक्सप्रेस

बैम्बोलिन। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका में बराबर अंक जुटाने वाली दो टीमें बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा आज रविवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले डबल-हैडर लीग मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी। बेंगलुरू एफसी पांच मैचों में अपराजित रहने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। ब्लूज ने दिसम्बर के मध्य से अपने प्रदर्शन में बदलाव शुरू किया और इस कारण नीचे से दूसरे पायदान से ऊपर की ओर छलांग लगाने के बाद वो 8वें स्थान पर है। गोवा के खिलाफ जीत उसे दो स्थान ऊपर ले जाएगी। अभी बेंगलुरू के 11 मैचों में 3 जीत व चार ड्रा से 13 अंक हैं।

ब्लूज ने हाल ही में आकर्षक शैली की फुटबॉल को अपनाया है और पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी पर 3-0 से जीत उसकी इस आक्रमकता पर मोहर लगाती है। कोच मार्को पेजैउओली अपने स्ट्राइकर प्रिंस इबारा की नई गोल स्कोरिंग फॉर्म से उत्साहित हैं। कॉन्गो के फॉरवर्ड की शारीरिक मजबूती, ताकत और हवाई क्षमता बेंगलुरू एफसी को सेट-पीस स्थितियों में खतरनाक बनाती है। उन्होंने इस सीजन में कॉर्नर पर 2 गोल किए हैं। उनके चार में से तीन गोल हैडर से आए हैं।

फुल-बैक रोशन सिंह भी फॉर्म में चल रहे हैं। 22वर्षीय डिफेंडर के नाम अब तक पांच असिस्ट आ चुके हैं। उन्हें सिंगल हीरो आईएसएल सीजन में सबसे ज्यादा भारतीय गोल सहायक बनने के लिए एक और गोल में मदद करने की जरूरत है। इबारा के चार में से तीन गोलों में रोशन ने असिस्ट प्रदान किया था। इस सीजन के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब गोवा ने इसी मैदान पर 2-1 से जीत हासिल की थी। कोच पेजैउओली को यकीन है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। जर्मन रणीतिकार ने कहा, हमने पिछले मैच में हुई अपनी गलतियों से सीखा है। हमने अब कुछ अच्छी लय पकड़ी है और हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं।

एफसी गोवा के हेड कोच डेरिक परेरा ने बेंगलुरू एफसी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, उन्होंने अपनी फॉर्मेशन और खेलने की शैली बदल दी है। उन्हें हराना मुश्किल होगा। गोवा की टीम को मैदान पर बेहतर परिणाम नहीं मिल रहे हैं। वो अपने पिछले दो मैच में जीतने में असफल रहे हैं, जबकि दोनों विपक्षी टीमें अंक तालिका में नीचे थी। एससी ईस्ट बंगाल को पहली जीत का तोहफा देकर उन्होंने अपने घाव पर खुद ही नमक छिड़का है। गोवा 12 मैच खेलने के बाद मात्र तीन जीत हासिल कर सकी है और 13 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। परेरा अभी भी सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह सच है कि चीजें योजना के मुताबिक नहीं चल रही थीं लेकिन अब हम अलग मानसिकता के साथ खेल में उतर रहे हैं। मेरा मानना है कि चमत्कार होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT