आईएसएल : केरला ब्लास्टर्स को हराकर नॉर्थईस्ट युनाइटेड दूसरी बार प्लेआफ में
आईएसएल : केरला ब्लास्टर्स को हराकर नॉर्थईस्ट युनाइटेड दूसरी बार प्लेआफ में Social Media
खेल

आईएसएल : केरला ब्लास्टर्स को हराकर नॉर्थईस्ट युनाइटेड दूसरी बार प्लेआफ में

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉथईस्ट युनाइटेड की टीम आईएसएल के इतिहास में दूसरी बार प्लेआफ में पहुंची है। इससे पूर्व हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉथईस्ट युनाइटेड की टीम आईएसएल के सीजन 4 में (जो की वर्ष 2018-19 में खेला गया था, वर्ष 2018-19 का फाइनल बैंगलोर एफ सी ने जीता था ) पहली बार प्ले ऑफ में प्रवेश किया था, उसके बाद ये दूसरा मौका है जब नॉथईस्ट युनाइटेड की टीम आईएसएल के प्ले ऑफ में प्रवेश किया है।

नॉर्थईस्ट को दूसरी बार नॉकआउट में पहुंचाने में दो भारतीय खिलाड़ियों सुहैर वेदाकेपीडिका और लालेंगमाविया का अहम योगदान रहा, जिन्होंने क्रमश: 34वें और 45वें मिनट में गोल दागे। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी पिछले नौ मैचों से अजेय है और 20 मैचों में उसकी यह आठवीं जीत है। हाईलैंडर्स के अब 33 अंक हो गए हैं और उसने नॉकआउट में पहुंचने के साथ ही तालिका में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

केरला ब्लास्टर्स को 20 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम ने 17 अंकों के साथ 10वें नंबर पर रहते हुए सीजन का समापन किया। केरला ब्लास्टर्स को पिछले आठ मैचों में एक भी जीत नहीं मिली और उसे हार के साथ इस सीजन को अलविदा कहना पड़ा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT