आईएसएसएफ: भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ विश्व कप में अच्छी स्थिति में
आईएसएसएफ: भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ विश्व कप में अच्छी स्थिति में Social Media
खेल

आईएसएसएफ: भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ विश्व कप में अच्छी स्थिति में

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय स्कीट निशानेबाज मिस्र के काहिरा में हो रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के टीम इवेंट्स में अच्छी स्थिति में हैं और वे पदक जीतने के काफी करीब पहुंच गये हैं। बुधवार को पुरुष और महिला दोनों की ही तीन सदस्यीय टीम पहले तीन क्वालिफिकेशन राउंड में पदक जीतने की स्थिति में पहुंच गये हैं। टीम को फाइनल से पहले दो और क्वालिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा। इसके बाद फाइनल में जाने की राह खुलेगी।

निशानेबाज मिराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में क्रमश: 70 और 67 अंक हासिल कर 21वां और 28 वां स्थान हासिल कर लिया। निशानेबाज गुरजोत खांगुरा इस प्रतिस्पर्धा में 19वें स्थान पर पहुंच गये हैं। पुरुष टीम 207 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर हैं जबकि महिला टीम की स्थिति इससे कहीं बेहतर है जो रूस और कजाखिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद है। कार्तिकी सिंह शक्तावत, परीनाज धालीवाल और गनेमत शेखोन ने संयुक्त रूप से 188 अंक हासिल किये हुए हैं।

कार्तिकी ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 75 में से 64 अंक हासिल कर 27 वां स्थान हासिल किया है। परीनाज और गनेमत ने 62 अंक हासिल पर क्रमश: 28वां और 29वां स्थान हासिल किया है। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप का व्यक्तिगत रूप से फाइनल मुकाबला गुरुवार को होगा जबकि टीम की फाइनल प्रतियोगिता शुक्रवार को होनी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT