ISSF World Cup Finals:भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक
ISSF World Cup Finals:भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक Social Media
खेल

ISSF World Cup Finals:भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत की ओर से युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने गुरूवार को आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 17 वर्षीय मनु ने 244.7 के जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ महिलाओं की एयर पिस्टल केटेगरी में टॉप पर रही हैं।

इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में मनु भाकर, हिना सिद्धू के बाद दूसरी महिला बन गई हैं, जिन्होंने आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।

निशानेबाजी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) 158.8 छठे स्थान पर रही। जबकि रजत पदक सर्बिया की जोराना अरुनोविक 241.9 ने अपने नाम किया और चीन की क्वियान वांग ने 221.8 से कांस्य पदक जीता है, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल केटेगरी की बात करें तो अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, क्वालिफिकेशन में अभिषेक वर्मा 588 अंक के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि सौरभ चौधरी 581 सातवें स्थान पाया।

मनु भाकर की बात करें तो शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में वो क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। उन्होंने 10 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु भाकर ने प्रिसिशन में 291 और रैपिड में 291 स्कोर किया था उनका क्वालीफायर में कुल स्कोर 583 था।

आपको बता दें भारत की ओर से खेल रहीं मनु और यशस्विनी दोनों ही अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में कोटा हासिल करने वाली भारतीय बन चुकी है।

म्यूनिख में आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप में चौथा स्थान हासिल करने के बाद मनु ने यह कोटा हासिल किया था। साथ ही रियो डि जेनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यशस्विनी ने भी यह कोटा हासिल किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT