किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन को आंकड़ों से मापना सही नहीं हैं : क्रुणाल पांड्या
किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन को आंकड़ों से मापना सही नहीं हैं : क्रुणाल पांड्या Social Media
खेल

किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन को आंकड़ों से मापना सही नहीं हैं : क्रुणाल पांड्या

Author : News Agency

मुंबई। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए क्रुणाल पांड्या ने टी20 में कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। वह 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' भी रहे थे। हालांकि वह पिछले साल जुलाई में श्रीलंका में खेली गई टी20 श्रृंखला के बाद से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले दो आईपीएल सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया। मुंबई इंडियंस ने 2018 में उन्हें 8.8 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए अपने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल किया था। क्रुणाल का कहना है कि मुंबई की टीम से रिलीज होने से उन्हें कोई दुख नहीं है। 2022 की नीलामी के लिए वह उपलब्ध हैं और उन्होंने अपनी मूल रक़म को 2 करोड़ रूपये रखा है।

क्रुणाल ने स्पष्ट रूप बताया कि पिछले दो वर्षों में आईपीएल में उनका प्रदर्शन क्यों खास नहीं रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें खुद पर भरोसा है। वह आने वाले आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने कहा, ''हां, निश्चित तौर पर मैं भारतीय क्रिकेट के टॉप ऑलराउंडरों में से एक हूं। छह साल एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए मैंने 84 मैच में 1143 रन बनाए और 51 विकेट लिए हैं।''

उन्होंने कहा, ''मुझे अपने जीवन में इस समय यहां होने की उम्मीद कभी नहीं थी। अगर किसी ने मुझसे (2016 में) कहा होता कि छह साल बाद मैं यहां रहूंगा या इस तरह का प्रदर्शन करूंगा तो मैं कहता कि आप मजाक कर रहे हैं। ऐसा संभव ही नहीं है। हालांकि मैं जीवन में जहां हूं, खु़श हूं। साथ ही मेरा ध्यान हमेशा इस बात पर रहा है कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं।''

पिछले कुछ आईपीएल में अपने प्रदर्शन के लिए क्रुणाल ने कहा,'' मुंबई की टीम में पिछले दो सीजन में मेरी भूमिका बहुत अलग थी। 2016 और 2019 के बीच, मेरा बल्लेबाजी स्थान लगभग तय था। फिर पिछले दो वर्षों में, मेरी भूमिका बदल गई, जहां कीरोन पोलार्ड और हार्दिक मुझसे आगे बल्लेबाजी कर रहे थे क्योंकि वे दो सबसे बड़े हिटर हैं। (क्रुणाल ने 2016 और 2019 के बीच 48 पारियों में से 27 में नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी की और 2020 के बाद से 24 पारियों में से 14 में नंबर 7 पर।) इसलिए टीम के फ़ायदे के लिए मेरी भूमिका बदल दी गई।

उन्होंने कहा कि आंकड़े हमेशा आपके द्वारा किए गए प्रदर्शन को मापने की सही तकनीक नहीं होती है। मायने यह रखता है कि क्या आप टीम के साथ खड़े हैं, क्या आप जिम्मेदारी ले रहे हैं, क्या आप टीम के लिए कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं और यह सब मैंने किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT