यह एक कड़वा सच था और शायद ही इसका जवाब मिल पाए : वार्नर
यह एक कड़वा सच था और शायद ही इसका जवाब मिल पाए : वार्नर Social Media
खेल

यह एक कड़वा सच था और शायद ही इसका जवाब मिल पाए : वार्नर

Author : News Agency

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहना पसंद करेंगे, लेकिन वह मानते हैं कि ऐसा अब संभव नहीं है। आईपीएल 2021 के अपने आखिरी पांच मैचों के लिए बेंच पर बैठने के बाद उन्होंने कहा कि उनके प्रशंसकों के पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ होगा। सनराइजर्स ने वॉर्नर को टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी से हटा दिया था। टीम मैनेजमेंट ने वॉर्नर के स्थान पर केन विलियमसन को कप्तानी का भार सौंपा था। यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान वॉर्नर ने सनराइजर्स के सात मैचों में से सिर्फ दो में भाग लिया था।

वॉर्नर इस बात से नाराज थे कि उन्हें कप्तान के रूप में बर्खास्त किया गया था, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि सीजन के दौरान उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया। 2016 का ख़िताब जीतने और आठ सत्रों में उनके लिए 4000 से अधिक रन बनाने के बाद वॉर्नर को लगा कि उनसे टीम प्रबंधन को जवाब चाहिए, लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि वे इस तरह का फै़सला लेंगे।

सनराइजर्स के साथ खेलते हुए अपने पिछले सात सीजन में से प्रत्येक में वॉर्नर का 39 से अधिक का औसत था। साथ ही साथ उन सात में से छह में 140 से अधिक का स्ट्राइक रेट था। हालांकि 2021 में वॉर्नर ने बल्ले के साथ सबको काफ़ी निराश किया। इस दौरान आठ पारियों में 24.37 के औसत और 107.73 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने सिर्फ 195 रन बनाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT