प्रो कबड्डी सीजन 9
प्रो कबड्डी सीजन 9  Social Media
खेल

प्रो कबड्डी सीजन 9 का खिताब जयपुर पिंक पैंथर के नाम, खुशी से नाचा बच्चन परिवार

Author : Raj News Network

राज एक्सप्रेस। देश के सबसे प्रिय खेल प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फ़ाइनल मैच खेला जा चुका है, प्रो कबड्डी की ट्रॉफी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर ने अपने नाम कर ली है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने शनिवार को मुंबई के एनएससीआई डोम, एसवीपी स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीजन 9 जीतने के लिए पुनेरी पल्टन को 33-29 से हराया।

बच्चन परिवार ने मनाई खुशियां :

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फाइनल देखने पहुंचे थे, बता दें कि,जयपुर पिंक पैंथर अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम हैं जिसने फाइनल जीतकर ट्राफी अपने नाम की है। अपनी टीम के फाइनल जीतने की ख़ुशी में बच्चन परिवार उनके साथ नाचने झूमने लगा, इसके साथ ही ऐश्वर्या और आराध्या ने पूरी टीम के साथ फोटो निकलवाई और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, jaipur pink panthers are the champions, जीत की बधाई देते हुए लिखा- incredible team of super talented kabaddi players ...

बच्चन परिवार ट्राफी के साथ आया नजर :

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की विजेता टीम जयपुर पिंक पैंथर हैं जो बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम हैं। इस मैच के दौरान बच्चन परिवार को उनकी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए देखा गया था। बच्चन परिवार ने अपनी खुशियों को अपने फैन्स के साथ बांटने के लिए अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया हैं। अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्राफी के साथ फोटो शेयर की हैं , वही ऐश्वर्या ने भी फोटो शेयर की हैं जिसमे वो आराध्या और अभिषेक बच्चन ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।

पुनेरी पल्टन vs जयपुर पिंक पैंथर्स :

प्रो कबड्डी सीजन 9 का साल का आखिरी मुकाबला दो बेहतरीन टीम पुनेरी पल्टन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। यह मैच मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में खेला गया था , मुकाबला काफी रोमांचिक रहा , विजेता टीम ने 4 पॉइंट्स की बढ़त लेकर ट्रॉफी को अपने नाम किया। प्रो कबड्डी की विजेता टीम को 3,00,00,000 और रनरअप टीम को 1,80,00,000 की धनराशि प्रदान की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT