आईपीएल नीलामी में शामिल न होने पर बोले जैमिसन, ''कुछ समय घर पर बिताना चाहता हूं"
आईपीएल नीलामी में शामिल न होने पर बोले जैमिसन, ''कुछ समय घर पर बिताना चाहता हूं" Social Media
खेल

आईपीएल नीलामी में शामिल न होने पर बोले जैमिसन, ''कुछ समय घर पर बिताना चाहता हूं"

Author : News Agency

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने खुलासा किया है कि पिछले दो वर्षों में अधिकतर समय बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रहने से उन पर बहुत असर पड़ा है, जिसने उन्हें आगामी आईपीएल 2022 नीलामी में शामिल न होने के लिए प्रेरित किया है। जैमिसन ने देश की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप प्लंकेट शील्ड के आगामी सीजन से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान 2020 में क्रिकेट की बहाली के बाद से अधिकतर समय कोरोना वायरस प्रतिबंधित वातावरण में रहने से उन पर पड़े मानसिक प्रभाव को कम करने के लिए घर पर अधिक समय बिताने की इच्छा व्यक्त की।

प्लंकेट शील्ड के इस सीजन ऑकलैंड के लिए खेलने वाले जैमिसन ने कहा, '' यकीनन मेरे लिए कुछ चीजें थीं। पिछले 12 महीनों में अनिवार्य क्वारंटीन और बायो-बबल के साथ काफी चुनौतियां थीं और हमें उस तरह के सेट-अप में काफी वक्त बिताना था। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण था। अब जब मैं अगले 12 महीनों के शेड्यूल को देखता हूं तो मैं कोशिश करूंगा कि मैं छह से आठ हफ्ते अपने घर पर बिता सकूं।"

तेज गेंदबाज ने कहा, '' दूसरी बात यह थी कि पिछले 12 से 24 महीनों में मैं यह समझ रहा था कि मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बहुत छोटा हूं और मैं केवल दो वर्षाें में अपने खेल पर काम करने के लिए समय निकालना चाहता था। मैं मानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं लगा था कि मैं वहां था जहां मैं होना चाहता था और अगर मैं न्यूजीलैंड की टीमों में तीनों प्रारूपों में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं तो मुझे सच में अपने खेल पर काम करने के लिए कुछ समय बिताने की जरूरत है, न कि सिर्फ पूरे समय खेलने की कोशिश करने की।"

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में नंबर चार गेंदबाज और नंबर छह ऑलराउंडर के रूप में उभरते हुए जैमिसन ने न केवल टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है, बल्कि वह वनडे और टी-20 में भी न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आईसीसी की पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, हालांकि वह सभी प्रारूपों में टीम का अभिन्न अंग बनना चाहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT