इंग्लैंड दौरे पर आना स्थितियों को सामान्य करने की तरफ एक कदम: होल्डर
इंग्लैंड दौरे पर आना स्थितियों को सामान्य करने की तरफ एक कदम: होल्डर Social Media
खेल

इंग्लैंड दौरे पर आना स्थितियों को सामान्य करने की तरफ एक कदम: होल्डर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है जहां, उन्हें क्वारंटाइन किया गया है, जिसके बाद दौरे कि शुरुआत होगी। इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि महामारी के बीच पैसे के लालच में वह इस दौरे पर नहीं आए हैं, बल्कि यह उनके लिए परिस्थितियों को सामान्य करने की दिशा में एक कदम है।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर बीबीसी स्पोर्ट से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि कई लोग क्रिकेट की वापसी चाह रहे थे, ऐसा नहीं है कि हम बलि का बकरा बनना चाहते हैं, हमारा इन गर्मियों में ब्रिटेन का दौरा तय था, जब हमने इसकी संभावनाओं को लेकर बात की तो हर कोई सहज था और अब हम यहां पहुंच चुके हैं।

इंग्लैंड में अभी भी है कोरोना का प्रकोप

इंग्लैंड दौरे पर गई वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह बड़ा चुनौती का समय है। ब्रिटेन में अभी भी महामारी का असर काफी गहरा है, इस बीमारी से करीब 40000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इससे अलग अगर वेस्टइंडीज के माहौल की बात की जाए, तो वहां पर महामारी का असर काफी कम देखने को मिला है।

इसे लेकर जेसन होल्डर ने कहा कि यहां आने का कारण पैसा नहीं है और वह स्वास्थ्य समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी समय आपको स्थितियां सामान्य में लाने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करने होते हैं।

वेस्टइंडीज टीम है व्यवस्थाओं से खुश

वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में की गई व्यवस्थाओं से काफी खुश हैं, उन्होंने इसे लेकर कहा कि उनके ठहरने के स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है। कप्तान जेसन होल्डर ने इसे लेकर कहा कि इस तरह की चीजों से आपको राहत मिलती है और आप अधिक सहज होकर रहते हैं, अगर ऐसी चीजें नहीं होती, तो आपको चिंता रहती है कि क्या आप वास्तव में सुरक्षित हैं।

इसके साथ ही जेसन होल्डर ने नस्लवाद को लेकर सवाल पर कहा यह कहना मूर्खता होगी कि खेल में नस्लवाद नहीं होता। मैं सब को एक समान चाहता हूं, मैं बस बराबरी चाहता हूं, इससे समाज में कम लड़ाई, कम हत्या होगी, समाज में कम परेशानी हो मेरे लिए यही मुख्य संदेश है और मैं इस में अपना योगदान देना चाहूंगा।

उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि हमारी पिछली सीरीज में विशेषकर इंग्लैंड के खिलाफ लोगों ने सीरीज से पहले कुछ बातें की थी, जिससे हमे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिली। वेस्टइंडीज कप्तान के मुताबिक कोई नस्लवादी टिप्पणी करें भी दे, तो उनकी टीम को कहीं ना कहीं सकारात्मक उर्जा ही मिलेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT