बुमराह ने लसिथ मलिंगा को बताया सबसे अच्छा यॉर्कर तेज गेंदबाज
बुमराह ने लसिथ मलिंगा को बताया सबसे अच्छा यॉर्कर तेज गेंदबाज Social Media
खेल

जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को बताया सबसे अच्छा यॉर्कर तेज गेंदबाज

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मानना है कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर गेंदबाज अगर कोई है तो वह श्रीलंका के लसिथ मलिंगा है। जसप्रीत बुमराह की नजर में यॉर्कर डालने के मामले में लसिथ मलिंगा से अच्छा कोई नहीं है। उन्होंने कहा श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज मलिंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक इस तरह गेंद डालने में माहिर रहे। जसप्रीत बुमराह द्वारा कही गई यह जानकारी आईपीएल कि टीम मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा मिली है, जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए काफी लंबे समय से आईपीएल में खेलते आ रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह ने कहा मलिंगा है सर्वश्रेष्ठ

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा कहा गया कि मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, उन्होंने इस तरह की गेंदबाजी का इस्तेमाल काफी लंबे समय तक अपने फायदे के लिए किया है।

जसप्रीत बुमराह आज के दौर में सबसे बेहतरीन यॉर्कर गेंद डालने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि वैश्विक महामारी के कारण ब्रेक के बाद वह पूर्ण ट्रेनिंग में वापसी करेंगे, तो उनके शरीर पर किस तरह का असर पड़ेगा।

वापसी को लेकर यह बोले जसप्रीत बुमराह

वापसी को लेकर बुमराह ने कहा कि मैं हफ्ते में लगभग 6 दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं, लेकिन मैंने लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं इस ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूँगा, तो शरीर पर इसका कैसा असर देखने को मिलेगा।

लार पर प्रतिबंध को लेकर भी बोले थे जसप्रीत बुमराह

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी द्वारा लगाए गए लार पर प्रतिबंध के प्रस्ताव को लेकर भी बात की थी। उन्होंने इस बात का समर्थन किया था कि लार के प्रतिबंध लगने के बाद किसी नए विकल्प को इस्तेमाल में लाना जरूरी होगा, नहीं तो बल्लेबाजों के लिए क्रिकेट आसान हो जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT