जसप्रीत बुमराह ने शेयर की इस फुटबॉलर द्वारा दी गई सीख, देखें वीडियो
जसप्रीत बुमराह ने शेयर की इस फुटबॉलर द्वारा दी गई सीख, देखें वीडियो Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

जसप्रीत बुमराह ने शेयर की इस फुटबॉलर द्वारा दी गई सीख, देखें वीडियो

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा स्वीडन के फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविक (Zlatan Ibrahimović) की एक क्लिप शेयर की गई है। जिसमें वह बेहद प्रेरणादायक मैसेज देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर जसप्रीत बुमराह द्वारा फुटबॉल क्लब एसी मिलान के ज्लाटन इब्राहिमोविक की क्लिप शेयर की गई, जिस के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'वर्डस टू लिव बाई'।

बुमराह द्वारा इस बड़े इटली के फुटबॉल प्लेयर की क्लिप में शानदार मैसेज है, जिसे सुनकर काफी लोग प्रेरित हो सकते हैं, इस क्लिप में इस फुटबॉलर द्वारा कहा जाता है कि मैं सोशल मीडिया की जिंदगी से दूर हूं।

वीडियो में यह कहते हैं फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविक

"मेरा ध्यान इस पर है कि मैं किस तरह प्रदर्शन करता हूं और मैं जानता हूं कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, मैं जो कर सकता हूं, उसमें मैं सर्वश्रेष्ठ हूं, बाकी की चीजें मेरे लिए मायने नहीं रखती, क्योंकि अगर आप फुटबॉल खिलाड़ी नहीं होते तो आपको कौन पहचानता कोई नहीं।"

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस खिलाड़ी के बड़े प्रशंसक हैं, जिसके चलते ही उन्होंने यह वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के माध्यम से बुमराह खुद को और सभी प्रशंसकों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लाइव चैट के दौरान यह भी कहा था कि बहुत से लोग कहते थे कि वह ज्यादा दिन नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और वह भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं। उन्होंने बताया था कि उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर सभी लोग यह कहते थे कि वह केवल रणजी मुकाबले ही खेल पाएंगे। इसके बावजूद उन्होंने अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया और मेहनत कर मुकाम हासिल किया।

फिलहाल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट जगत में कोई हलचल नहीं है, सभी इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो और एक बार फिर खेल जगत अपनी पटरी पर वापस लौटे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT