जावेद मियांदाद बोले सचिन-गावस्कर से नहीं की जा सकती कोहली की तुलना
जावेद मियांदाद बोले सचिन-गावस्कर से नहीं की जा सकती कोहली की तुलना Social Media
खेल

जावेद मियांदाद बोले सचिन-गावस्कर से नहीं की जा सकती कोहली की तुलना

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। जावेद मियांदाद का मानना है कि विराट कोहली की तुलना भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से नहीं होनी चाहिए। जावेद मियांदाद ने कहा कि दूसरा सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर मिलना मुश्किल हैं। विराट कोहली अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन वह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की तरह नहीं बन पाएंगे। जावेद मियांदाद ने समाचार पत्र टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारे दौर के बल्लेबाजों की तुलना अभी के बल्लेबाजों के साथ की जानी चाहिए।

कोई सचिन और गावस्कर नहीं बन सकता

जावेद मियांदाद द्वारा कहा गया कि मुझे नहीं लगता कि हमारे दौर में बल्लेबाजी करने वाले की तुलना आज के खिलाड़ियों से की जानी चाहिए। आप एक और सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर नहीं देख सकते। उन्होंने आगे कहा कि हमारे समय में तेज गेंदबाजी का बोलबाला था। काफी खतरनाक गेंदबाजी होती थी, हमने मैलकम मार्शल, रिचर्ड हेडली, डेनिस लिली, जेफ थॉमसन जैसे खिलाड़ियों का सामना किया है, तेज और बाउंसी पिचों पर हमने इनके खिलाफ खेला है।

अब क्रिकेट के हालात बदल चुके हैं

जावेद मियांदाद द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि आज के हालात बदल चुके हैं, उन्होंने कहा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, बाबर आजम की तुलना पहले के बल्लेबाजों से नहीं की जा सकती। यह सब बढ़िया बल्लेबाज हैं, लेकिन पहले के बल्लेबाजों की बात अलग थी। उन्होंने आगे कहा कि आप किसी भी दिग्गज को अपना आदर्श तो मान सकते हैं, लेकिन किसी की क्लास और टैलेंट को नहीं बदल सकते। आप अलग-अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना नहीं कर सकते।

आपको बता दें कि इस बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी माना कि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी मिलना मुश्किल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT