संजू सैमसन की जगह जितेश टीम में शामिल
संजू सैमसन की जगह जितेश टीम में शामिल Social Media
खेल

संजू सैमसन की जगह जितेश टीम में शामिल

News Agency

पुणे। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बाएं घुटने में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गये हैं और उनकी जगह जितेश को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को देर रात इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि सैमसन को यह चोट पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय लगी थी। सैमसन ने मुंबई में मंगलवार को हुए मुकाबले में कैच पकड़ने के प्रयास में छलांग लगायी थी। उन्होंने पहले प्रयास में गेंद को पकड़ लिया, हालांकि जोर से गिरने के कारण गेंद उनके हाथ से छूट गयी। उन्होंने मैच में फील्डिंग करना जारी रखा लेकिन बाद में घुटने में सूजन होने के कारण उन्हें मेडिकल जांच लेने के लिये कहा गया।

शाह ने बताया कि जांच के बाद सैमसन को आराम करने और रिहैब से गुजरने की सलाह दी गयी है। सैमसन की जगह टीम में आए जितेश को पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये खेलने वाले जितेश घरेलू क्रिकेट में 76 टी20 मैच खेलकर 147.93 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बना चुके हैं।

इसी बीच, क्रिकेट समाचार वेबसाइट क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बुखार के कारण पहले टी20 से बाहर रहने वाले अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 में चयन के लिये उपलब्ध हैं। अर्शदीप की गैरमौजूदगी में भारत ने पहले मुकाबले में शिवम मावी को खिलाया था, जिन्होंने अपने पदार्पण को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये थे।

अर्शदीप का फिट होना टीम प्रबंधन के लिये चयन दुविधाओं का कारण बन सकती है। भारतीय गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और 162 के स्कोर का बचाव करने में सफल रहे। मावी के अलावा युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी अपने चार ओवरों में दो सफलताएं हासिल करते हुए सिर्फ 27 रन दिये थे, हालांकि हर्षल पटेल (चार ओवर, 41 रन, दो विकेट) अपेक्षाकृत महंगे साबित हुए थे। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच यहां एमसीए स्टेडियम में गुरुवार को खेला जायेगा, जबकि तीसरा टी20 सात जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा।

श्रीलंका टी20 के लिये भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT