Sports यौन उत्पीड़न की जांच के लिए शिकायत समिति में संशोधन किया
Sports यौन उत्पीड़न की जांच के लिए शिकायत समिति में संशोधन किया Social Media
खेल

जम्मू कश्मीर खेल परिषद ने यौन उत्पीड़न की जांच के लिए शिकायत समिति में संशोधन किया

News Agency

जम्मू। जम्मू कश्मीर खेल परिषद ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच के लिए शिकायत समिति में संशोधन किया है। प्रदेश खेल परिषद सचिव नुजहत गुल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर वरिष्ठ जूडो कोच रितिका स्लाथिया को वीना चिब (हॉकी कोच) की जगह समिति के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिन्होंने 2020 में सेवानिवृत्ति ली थी।

अप्रैल 2019 में विशेष रूप से जम्मू कश्मीर राज्य खेल परिषद ने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध में किसी भी शिकायत की जाँच करने के उद्देश्य से स्थानीय शिकायत समितियों का गठन किया था। खेल परिषद के तत्कालीन सचिव डॉ नसीम जावेद चौधरी ने केन्द्रशासित प्रदेश के दोनों डिवीजनों के लिए 10 सदस्यीय स्थानीय समिति का गठन किया, जिसमें से प्रत्येक में पांच-पांच सदस्य थे। कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण, अधिनियम 2013 के तहत शिकायतों को प्राप्त करने के लिए पैनल का गठन किया गया था। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायतों को लेकर दोनों प्रखंडों में जिला स्तर पर स्थानीय शिकायत समितियों का गठन किया गया था।

जम्मू डिवीजन की समिति में मुख्य कोच कृपाली सिंह शामिल हैं, जो न्यू इंडोर कॉम्प्लेक्स, जम्मू में एमए स्टेडियम प्रभारी प्रबंधक, रचना जामवाल अध्यक्ष, वरिष्ठ फेंसिंग कोच सदस्य सचिव अर्शी नाद (सीनियर जूडो कोच) के रूप में शामिल हैं और विनय शर्मा (वरिष्ठ हैंडबॉल कोच) इसके सदस्य हैं।

इस बीच कश्मीर डिवीजन कमेटी में खेल अधिकारी (कश्मीर) नुजहत आरा, बिलकिस मीर अध्यक्ष, जल क्रीडा सचिव नुसरत गजाला, रफीका बानो और रुखसाना अख्तर सदस्य के रूप में शामिल हैं। एक महिला एथलीट ने आशा व्यक्त की, “इस समिति का पुनरुद्धार वास्तव में सचिव द्वारा एक स्वागत योग्य कदम है, ताकि न केवल विभाग के भीतर बल्कि मैदान या मैदान के बाहर भी महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के मामले में (विशेष रूप से एथलीटों को) तेजी से कार्रवाई के लिए समय पर जांच की जा सके।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT