मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था : जॉस बटलर
मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था : जॉस बटलर Social Media
खेल

मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था : जॉस बटलर

News Agency

अहमदाबाद। एक पारी शेष रहते हुए जॉस बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में 150 के स्ट्राइक रेट से अब तक 824 रन बना लिए हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस सीजन की अपनी चौथी शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने खुद कहा कि वह इस सीजन में कम उम्मीदों के साथ आए थे।

बटलर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मैं बहुत कम उम्मीदों के साथ सीजन में आया था, लेकिन टूर्नामेंट के लिए बहुत सारी ऊर्जा और उत्साह था, जिस तरह से इस टीम के साथ मैंने जो सीजन बिताया है और टीम को फाइनल में पहुंचता देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। बटलर के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। वह पिछले तीन हफ्ते से बिना कोई अर्धशतक बनाए प्लेऑफ में बल्लेबाजी करने आए थे। इस अवधि में वह तीन मुकाबलों में 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बटलर इससे विचलित हो गए थे, उन्होंने जितना दबाव को दबाने की कोशिश की वह उतना ही बढ़ता चला गया।

बटलर ने अपने ऊपर आए दबाव के अनुभव को साझा करते हुए कहा, मैंने अपने आसपास के कुछ करीबी लोगों और कुमार संगकारा (राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक) और ट्रेवर पेनी (सहायक कोच) के साथ कुछ बातचीत की। मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था। मैं विचलित हो रहा था, और मैंने इसे दबाने की कोशिश की, लेकिन एक या दो हफ्ते के बाद मैंने खुलकर बात करना शुरू कर दिया और इससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। मैं कोलकाता (क्वालीफायर 1 के लिए) गया और जाहिर है कि उस पारी ने मुझे बहुत अधिक आत्मविश्वास दिया।

क्वालीफायर में गुजरात के खिलाफ खेली 89 रनों की पारी में बटलर ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ बढ़िया शुरुआत की। हालांकि स्पिन और खासकर राशिद खान के खिलाफ वह लय तलाशने में जूझते हुए दिखाई दिए। डेथ ओवरों में उन्होंने इसकी भरपाई कर दी। बटलर ने 16वें ओवर से गियर बदलते हुए अगली 18 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले। हालांकि उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया और राजस्थान यह मुकाबला हार गई। दो दिन बाद, वह अहमदाबाद पहुंचे, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि उनके पास सर्वोत्तम संभव तैयारी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT