चोटिल हुए कैगिसो रबाडा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर
चोटिल हुए कैगिसो रबाडा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर Social Media
खेल

चोटिल हुए कैगिसो रबाडा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, उनकी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल रबाडा को ग्रोइंग स्ट्रेन की समस्या है। जिसके चलते उन्हें चिकित्सा से गुजरना होगा और इसी के मद्देनजर वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गई घोषणा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य मेडिकल ऑफिसर शोएब मंजर ने कहा कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में स्ट्रन की समस्या हुई थी, जिसके चलते जांच और एमआरआई करायी गयी है।

इस चोट के चलते रबाडा लगभग 4 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।

मार्च में है भारत दौरा

दक्षिण अफ्रीकी टीम को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है जो कि 7 मार्च को समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर आएगी जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से धर्मशाला में होगी।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी के चोटिल गेंदबाज तेम्बा बावूमा चोट से उबर गए हैं, इसके चलते वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। तेम्बा बावूमा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल होना पड़ा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT