Archery World Cup : उलटफेर कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने जावकर, कौर
Archery World Cup : उलटफेर कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने जावकर, कौर Social Media
खेल

Archery World Cup : उलटफेर कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने जावकर, कौर

News Agency

शांघाई। युवा भारतीय तीरंदाज़ प्रथमेश जावकार और अवनीत कौर ने गुरुवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में कोरियाई प्रतिद्वंदियों को हराकर कंपाउंड सेमीफाइनल में जगह बना ली। जावकर ने एकल कंपाउंड क्वार्टरफाइनल में कोरिया के आठवीं सीड चोई योंगी को 149-148 से हराया और सेमीफाइनल में उनका सामना एस्टोनिया के रोबिन जातमा से होगा। दूसरी ओर, 18 वर्षीय अवनीत ने प्री-क्वार्टरफाइनल में कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त ओप यूहयुन को रोमांचक मुकाबले में 142-142 (10*-10) से मात दी।

क्वार्टरफाइनल में अवनीत ने मेक्सिको की डैफ्नी क्विंटेरो को 147-144 से हराया। सेमीफाइनल में अवनीत का सामना इंग्लैंड की एला गिब्सन से होगा। प्रथमेश और अवनीत अब अपने पहले एकल विश्व कप पदक से एक कदम दूर हैं। इससे पूर्व, भारतीय तीरंदाज चित-परिचित अंदाज में यहां विश्व कप स्टेज-1 में पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में दिग्गज कोरिया से हार गये। धीरज बोम्मादेवरा, अतानु दास और नीरज चौहान की भारतीय तिकड़ी को ली वू सेओक, किम जे देओक और किम वूजिन की की शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई टीम के हाथों 0-6 (54-55, 56-57, 54-59) की एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने चीनी ताइपे पर 5-3 (57-57, 56-58, 57-56, 58-51) की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। टीम क्वालीफिकेशन में चौथी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत कौर, अवनीत कौर और अंकिता भकत की महिला तिकड़ी ने पहले दौर में खराब प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली इंडोनेशियाई टीम से 1-5 (54-57, 57-57, 50-52) से हारकर बाहर हो गयी। रिकर्व टीम स्पर्धाओं में भारतीय उम्मीदें अब धीरज बोम्मादेवरा और सिमरनजीत कौर की मिश्रित जोड़ी पर टिकी होंगी। क्वालिफायर में पांचवें स्थान पर रहने के कारण उन्हें रिकर्व मिश्रित टीम ड्रा में दूसरे दौर (प्री-क्वार्टर फाइनल) में बाई मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT