एआरआरसी के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे कवीन और मोहसिन
एआरआरसी के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे कवीन और मोहसिन Social Media
खेल

एआरआरसी के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे कवीन और मोहसिन

News Agency

सेपांग (मलेशिया)। होण्डा रेसिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय राइडर कवीन क्विंटल और मोहसिन पी शनिवार को यहां सेपांग इंटरनेशनल सर्किट में एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरआरसी) के दूसरे राउंड में हिस्सा लेंगे। एशिया की सबसे मुश्किल रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के एशिया प्रोडक्शन 250सीसी (एपी250 सीसी) क्लास के पहले ओपनिंग राउंड में ज़बरदस्त प्रदर्शन के बाद एक मात्र भारतीय दोपहिया रेसिंग टीम कुल नौ अंकों के साथ आगामी राउंड में प्रवेश करने जा रही है।

चेन्नई के इस राइडर ने अपनी पहली रेस में 1 पॉइन्ट स्कोर किया, जिसके बाद दूसरी रेस में अपने प्रभावशाली राइडिंग कौशल के चलते उन्होंने 11वें स्थान पर रेस फिनिश की। 17 वर्षीय राइडर ने कुल 6 पॉइन्ट्स के साथ दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया और वर्तमान में स्कोरबोर्ड पर 13वें स्थान पर हैं। कवीन की टीम के रूकी राइडर मोहसीन पी इस रेस में उनका साथ देंगे। मलप्पुरम के ये युवा राइडर एआरआरसी में अपने पहले सीज़न में 3 पॉइन्ट्स के साथ 17वें स्थान पर हैं।

कवीन क्विंटल ने कहा, ‘‘मैं बेहद उत्सुक हूं कि मुझे एक बार फिर से सेपांग इंटरनेशनल सर्किट पर रेस करने का मौका मिल रहा है। मैंने अपनी कमज़ोरियों पर खूब काम किया है और इस सप्ताहान्त एआरआरसी के दूसरे राउण्ड की रेस के लिए मैं अपने आप को प्रेरित एवं मजबूत महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देने का लक्ष्य रखा है, ताकि मैं हर आउटिंग में अपने परफोर्मेन्स में सुधार ला पाउं और अपने देश एवं अपनी टीम के लिए अधिक पॉइन्ट्स स्कोर कर सकूं।’’

दूसरे राउण्ड को लेकर बेहद उत्सुक मोहसीन पराम्बन ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे मलेशिया में मोटो जीपी रेस टै्रक पर दूसरे राउण्ड में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है। यह मेरे लिए नया एडवेंचर होगा। अपने मेंटर एवं कुशल तकनीशियन के मार्गदर्शन में मैंने अपनी कमज़ोरियां पर काम किया है। मुझे उम्मीद है कि इस सप्ताहान्त मैं ज्यादा से ज्यादा पॉइन्ट्स स्कोर करूंगा।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT