धोनी या सलमान, जाधव बोले चुनाव मम्मी-पापा में एक को चुनने जैसा
धोनी या सलमान, जाधव बोले चुनाव मम्मी-पापा में एक को चुनने जैसा Social Media
खेल

धोनी या सलमान, जाधव बोले चुनाव मम्मी-पापा में से एक को चुनने जैसा

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खूब तारीफ की है, दरअसल केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टग्राम लाइव चैट पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उनके पसंदीदा खिलाड़ी और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पर भी चर्चा की। केदार जाधव ने इस चैट के दौरान कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बड़े सहयोग की वजह से ही वह भारत के लिए इतने मैच खेलने में सफल रहे।

हर नए खिलाड़ी की तरह मेरे भी सचिन तेंदुलकर ही आदर्श थे, लेकिन मुझे पछतावा है कि मैं उनके साथ नहीं खेल पाया, फिलहाल पसंदीदा क्रिकेटर की बात आती है माही का ही नाम लूंगा।

जब माही से मिला तो लगा कि बड़े सख्त होंगे

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र करते हुए कहा कि जब माही भाई से मिला तो मुझे लगा कि वह भारतीय कप्तान हैं, तो काफी सख्त होंगे, लेकिन उनसे मिलने के बाद मुझे पसंदीदा क्रिकेटर के लिए उनके अलावा कोई और विकल्प नहीं समझ आता। केदार ने भारत के लिए अब तक साल 2014 से 73 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं केवल 8 या 10 वनडे मैच खेल पाता, लेकिन माही भाई ने मेरा साथ दिया और उनके शांत स्वभाव का असर मुझ पर हुआ। जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है और अगर ऐसा समर्थन कप्तान से मिले तो इससे काफी मदद मिलती है।

Kedar Jadhav And Dhoni

सलमान के बड़े फैन हैं केदार जाधव

केदार जाधव सलमान खान के बड़े प्रशंसक हैं, जब उन से महेंद्र सिंह धोनी और सलमान खान के बीच चुनाव करने को सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि धोनी की वजह से मुझे इतना सारे मैच खेलने को मिले और उनकी वजह से मैं सलमान खान से भी मिल पाया, इसलिए मैं दोनों के बीच किसी को नहीं चुन सकता। यह ऐसा है जैसे कि अपने मम्मी और पापा में से किसी एक को चुनना।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT