बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए केमार रोच
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए केमार रोच Social Media
खेल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए केमार रोच

News Agency

एंटीगा। हैमस्ट्रिंग की चोट से वापसी करते हुए केमार रोच एक बार फिर से वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में शामिल गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 16 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए उनका चयन हुआ है। काउंटी चैंपियनशिप के दौरान रोच को अप्रैल में हेमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। उस चोट से वापसी करते हुए रोच ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

केमार रोच वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। इससे पहले केमार रोच इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उस दौरान उन्होंने कुल 11 विकेट लिए थे। उस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था। टेस्ट क्रिकेट में केमार रोच ने 71 टेस्ट मैच में 242 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.18 रहा है।

काउंटी चैंपियनशिप में वह सरे की टीम के साथ खेल रहे थे, जहां उन्होंने चोटिल होने से पहले दो मैचों में चार विकेट लिए थे। अनुभवी केमार रोच टेस्ट में वेस्टइंडीज के सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज भी हैं और 12वें स्थान पर हैं। वह वेस्टइंडीज के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा, यह बढ़िया है कि वह टेस्ट मैच के लिए फिट हैं। वह हमेशा हमारे यहां मौजूद युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT