IPL 2023 : केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराया
IPL 2023 : केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराया Social Media
खेल

IPL 2023 : केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराया

News Agency

बेंगलुरु। जेसन रॉय (29 गेंद, 56 रन) के तूफानी अर्द्धशतक और नीतीश राणा (21 गेंद, 48 रन) की तेजतर्रार पारी के बाद वरुण चक्रवर्ती (27/3) की नायाब स्पिन गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर 21 रन की जीत दर्ज की। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 201 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में आरसीबी 179 रन तक ही पहुंच सकी। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रॉय ने 29 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों के साथ 56 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी, जबकि नीतीश ने मध्यक्रम में आकर 21 गेंद पर 48 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंद पर छह चौकों के साथ 54 रन की पारी खेली, लेकिन महिपाल लोमरोर ( 18 गेंद, 34 रन) के अलावा कोई भी उनका साथ नहीं निभा सका। यह लगातार चार हार के बाद केकेआर की पहली जीत है और वह आठ मैचों में छह अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर आ गयी है। आरसीबी आठ मैचों में आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

केकेआर ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की। रॉय ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया, जबकि नारायण जगदीशन भी एक-एक रन लेकर उनका साथ निभाते रहे। रॉय ने छठे ओवर में चार छक्के लगाकर 25 रन जोड़े जबकि केकेआर ने 66 रन बनाकर पावरप्ले समाप्त किया। रॉय ने 22 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि पावरप्ले के बाद केकेआर की पारी धीमी पड़ गयी।

तेजी से रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे जगदीशन 29 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जगदीशन को आउट करने वाले विजयकुमार विशाक ने चार गेंद बाद खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय को भी आउट कर दिया। इन दो विकेटों के साथ आरसीबी ने कुछ देर के लिये रनों पर अंकुश लगाया लेकिन 12वें ओवर से नीतीश ने प्रहार शुरू कर दिया। नीतीश को 19 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला और उन्होंने आरसीबी से इसकी कीमत वसूलते हुए 21 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 48 रन की पारी खेली। नीतीश ने वेंकटेश अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की, जिसने केकेआर को एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

वानिंदु हसरंगा ने 18वें ओवर में नीतीश और अय्यर (26 गेंद, तीन चौके, 31 रन) के विकेट चटकाये, लेकिन रिंकु और डेविड वीसा ने आखिरी 14 गेंद पर 31 रन जोड़कर केकेआर को दोहरे शतक तक पहुंचाया। रिंकु ने 10 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाये, जबकि वीसा ने तीन गेंद पर 12 रन की पारी खेली। केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 69 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर खड़ा किया। हसरंगा चार ओवर में 24 रन के बदले दो विकेट लेकर आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि विशाक ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये। सिराज ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हर्षल पटेल चार ओवर में 44 रन देकर अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT