चोट से वापसी करते हुए टीम का समर्थन महत्वपूर्ण : केएल राहुल
चोट से वापसी करते हुए टीम का समर्थन महत्वपूर्ण : केएल राहुल Social Media
खेल

चोट से वापसी करते हुए टीम का समर्थन महत्वपूर्ण : केएल राहुल

News Agency

हरारे। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टीम में अपनी वापसी को लेकर कहा कि चोट से वापसी करते हुए टीम स्टाफ का समर्थन बेहद महत्वपूर्ण होता है। राहुल हर्निया और कोविड-19 के कारण करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इस दौरान टीम में राहुल की जगह लेने के लिये कई युवा खिलाड़यिों ने अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन राहुल ने कहा कि टीम में वातावरण अच्छा होने के कारण खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करते।

राहुल ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह एक खिलाड़ी के लिये बेहद महत्वपूर्ण होता है। जब चयनकर्ता और कप्तान-कोच आपका समर्थन करते हैं, तो इससे आपको काफी आत्म-विश्वास मिलता है। आपकी मानसिकता साफ रहती है। आप उन चीजों पर ध्यान दे सकते हैं जो महत्वपूर्ण हैं, चाहे वह आपका खेल हो या कौशल। राहुल ने अपना आखिरी मैच मई 2022 में खेला था जब वह आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

राहुल ने हरारे के मैदान से जुड़ी यादों के बारे में कहा, मेरा वनडे और टी20 डेब्यू हरारे में हुआ था, मैंने अपने पहले मैच में शतक जड़ा था, इसलिए यहां मेरी अच्छी यादें हैं। इतने वर्षों के बाद यहां वापस आना और अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त करना, जाहिर है जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो यह बहुत ही सुखद होता है। एक व्यक्ति के रूप में आप देख सकते हैं कि आपने कितना विकास किया है और एक खिलाड़ी के रूप में आप कितनी दूर आ गए हैं। यह मुझे बहुत खुशी देता है। उम्मीद है, उन अच्छी यादों में इजाफा करते हुए अगले सप्ताह कुछ अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT