क्रेग ब्रैथवेट ने टेस्ट को पांचवें दिन तक पहुंचाया
क्रेग ब्रैथवेट ने टेस्ट को पांचवें दिन तक पहुंचाया Social Media
खेल

क्रेग ब्रैथवेट ने टेस्ट को पांचवें दिन तक पहुंचाया

News Agency

पर्थ। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (101 नाबाद) के शतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये। विंडीज को पांचवें दिन जीत के लिये 306 रन चाहिये, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 29/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए 153 रन और जोड़े। डेविड वॉर्नर ने 17 रन के निजी स्कोर से दिन की शुरुआत की और 71 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 48 रन बनाये। वॉर्नर अपने अर्द्धशतक से चूक गये, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने मैच में दूसरी बार 100 रन का आंकड़ा पार किया। पहली पारी में 204 रन बनाने वाले लाबुशेन ने दूसरी पारी में 110 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों के साथ 104 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया ने लंच होते ही 182 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

वेस्ट इंडीज को मैच ड्रॉ कराने के लिये पांच सत्र बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और ब्रैथवेट ने दिन का खेल समाप्त होने से पहले दो सत्रों में उनकी पारी को संबल दिया। सलामी बल्लेबाज ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रन की शतकीय साझेदारी बुनी। अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे चंद्रपॉल ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने से पहले 126 गेंदें खेलकर 45 रन बनाये, जिसमें चार चौके शामिल थे। नेथन लायन ने शमारह ब्रूक्स (11) और जर्मेन ब्लैकवुड (24) को छोटे स्कोरों पर आउट कर दिया, लेकिन ब्रैथवेट विकेट पर जमे रहे और अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने तक ब्रैथवेट ने 166 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 101 रन बना लिये हैं, जबकि काइल मेयर्स शून्य रन बनाकर उनके साथ विकेट पर मैजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT