कुलदीप यादव ने घायल घुटने की कराई सर्जरी
कुलदीप यादव ने घायल घुटने की कराई सर्जरी Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

कुलदीप यादव ने घायल घुटने की कराई सर्जरी

Author : News Agency

मुंबई। भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने घायल घुटने की सर्जरी कराई है। उन्होंने ट्विटर पर सर्जरी के बाद की तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। कुलदीप ने ट्वीट में लिखा, '' सर्जरी सफल रही और ठीक होने की राह अभी शुरू हुई है। भरपूर समर्थन के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अब ध्यान अपने रिहैबिलिएटेशन को अच्छी तरह से पूरा करने और पिच पर वापस आने पर है जो जितना जल्दी हो सके उतना अच्छा है।"

कुलदीप अब ठीक हो गए हैं और कुछ समय अस्पताल में बिताने के बाद वह अपना रिहैबिलिएटेशन कार्यक्रम शुरू करेंगे। पिछले कुछ सीजन बाहर बैठने के बाद अब उनकी टीम में वापसी की संभावनाओं के लिए यह एक बड़ा झटका है। दरअसल कुलदीप चोट के गंभीर होने के कारण पहले ही यूएई में आईपीएल का बायो-बबल छोड़ कर भारत लौट आए थे।

उल्लेखनीय है कि कुलदीप 2019 विश्व कप तक भारत की सफेद गेंद टीमों में एक मुख्य स्पिन गेंदबाज रहे, लेकिन इसके बाद उनकी वापसी मुश्किल हो गई। उन्हें ड्रॉप करना भारतीय टीम प्रबंधन के टीम में दो कलाई वाले स्पिनरों के सिद्धांत को खत्म करने के फैसले के साथ मेल खाता है। कुलदीप को इस सीजन कोलकाता की एकादश (प्लेइंग इलेवन) में भी जगह नहीं मिली है, जबकि आईपीएल 2020 में उन्होंने पांच मैचों में एक विकेट लिया था। कुलदीप हाल ही में भारत के श्रीलंका के सफेद गेंद दौरे पर खेले थे, जहां उन्होंने एक वनडे मैच में 48 रन देकर दो और एक टी-20 मैच में 20 रन देकर दो विकेट लिए थे, जबकि दूसरे वनडे और टी-20 मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT