Aryaman Birla Taken Break From Cricket Due to Mental Health
Aryaman Birla Taken Break From Cricket Due to Mental Health  Ankit Dubey - RE
खेल

आर्यमान बिड़ला मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से हुए दूर

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत के जाने-माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान बिड़ला ने क्रिकेट से दूर होने का मन बना लिया है। आर्यमान मानसिक स्वास्थ्य को लेकर क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर होगें। शुक्रवार को उन्होंने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए यह बात सभी को बताई है। आर्यमान घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश की ओर से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।

आर्यमान ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया

क्रिकेट में यहां तक पहुंचना कड़ी मेहनत समर्पण और साहस से हुआ है, पिछले कुछ वक्त से मैं खेल को लेकर सही महसूस नहीं कर रहा हूं, अभी तक मैंने सभी गलत विचारों से दूर रहने की कोशिश की थी। लेकिन अब मुझे लगता है कि, अन्य सभी बातों की जगह अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए विचार करना चाहिए। मैंने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया है। यह बेहतरीन खेल मेरे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा है। मैं मैदान पर सही वक्त आने पर वापसी करूंगा।
आर्यमान बिड़ला, क्रिकेट खिलाड़ी
मैं अपने आप को बेहतर तरह से समझने के लिए वक्त चाहता हूं। मैं अपने लिए कुछ नए लक्ष्य निर्धारित करना चाहता हूं। अभी तक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) और उन सभी का धन्यवाद और आभार देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा हर पल साथ निभाया है, जिन्होंने मुझे समझा और खुद का आंकलन करने के लिए मेरा सपोर्ट किया, यह एक मुश्किल दौर है और मैं इस से जल्दी उभर जाऊंगा।
आर्यमान बिड़ला, क्रिकेट खिलाड़ी

2019 में आर्यमान को राजस्थान रॉयल्स ने किया था रिलीज

22 वर्षीय आर्यमान ने 2017 में मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में 414 रन भी बनाए थे। जिसमें एक शतक भी जड़ा था। जनवरी 2018 में आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमान को 10 लाख की कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें उस आईपीएल सेशन के किसी भी मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला और इस ही साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

पूर्व की बात करें तो कई और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर क्रिकेट से दूरी बना ली थी। इसमें सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का था। जिन्होंने फिलहाल वापसी कर ली है और वह आईपीएल में बड़े खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। आईपीएल में मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT