पीठ की सर्जरी के कारण IPL नहीं खेल सकेंगे Kyle Jamieson
पीठ की सर्जरी के कारण IPL नहीं खेल सकेंगे Kyle Jamieson Social Media
खेल

पीठ की सर्जरी के कारण IPL नहीं खेल सकेंगे Kyle Jamieson

News Agency

क्राइस्टचर्च। स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पीठ की सर्जरी करवाएंगे, जो उन्हें चार महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रखेगी। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। स्टीड ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ काइल ने एक पीठ के सर्जन से मुलाकात की है और वह इसी हफ्ते सर्जरी करवायेंगे। यह उनके लिये चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय रहा है, साथ ही यह हमारे लिये बड़ा नुकसान भी है। वह हमारे लिये शानदार प्रदर्शन करते आये हैं।”

जेमिसन इस चोट के कारण 31 मार्च को शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल के वर्तमान सत्र से पूर्व हुई नीलामी में चेेन्नई सुपर किंग्स ने जेमिसन को एक करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा वह मार्च-अप्रैल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज और अप्रैल-मई में होने वाले पाकिस्तान दौरे पर भी कीवी टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि जेमिसन को इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया था, हालांकि पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह श्रंखला से बाहर हो गये थे। जेमिसन को सबसे पहले पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर पीठ में चोट लगी थी, उन्होंने इससे उभरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी भी की थी, हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले उनकी पीठ के स्कैन में चोट जाहिर हुई थी। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड को 267 रन से मात दी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT