श्रीलंका की 15 सदस्यीय टी-20 विश्व कप टीम में शामिल हुए लहिरू, धनंजय और बिनुरु
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टी-20 विश्व कप टीम में शामिल हुए लहिरू, धनंजय और बिनुरु Social Media
खेल

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टी-20 विश्व कप टीम में शामिल हुए लहिरू, धनंजय और बिनुरु

Author : News Agency

दुबई। लहिरू कुमार, बिनुुरु फर्नांडो और अकिला धनंजय को श्रीलंका (Sri Lanka) की 15 सदस्यीय टी-20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले तीनों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया था। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने रविवार को अपनी अंतिम टीम की घोषणा की, जिसमें कमिन्दु मेंडिस, नुवान प्रदीप, प्रवीण जयविक्रमा, मिनोद भनुका, एशन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को जगह नहीं मिल पाई, जो पहले 19 सदस्यीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे। इस बार श्रीलंका ने कोई भी रिजर्व खिलाड़ी नहीं रखा है।

टीम से बाहर होने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस और दनुष्का गुणातिलका है, जिन्हें इस वर्ष जुलाई में इंग्लैंड (England) दौर पर कोरोना प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर एक वर्ष के लिए बैन किया गया था। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका (Sri Lanka) 18 अक्टूबर को अबू धाबी में नामीबिया के खिलाफ मुकाबले से अपना टी-20 विश्व कप अभियान शुरू करेगा। ग्रुप ए में उसके साथ आयरलैंड और नीदरलैंड मौजूद है।

श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुशल जनित परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय दी सिल्वा (उप कप्तान), पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, चमिका करुणात्ने, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंता चमीरा, लहीरू कुमार, महेश थीक्षाणा, अकिला धनंजय, बिनुरु फर्नांडो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT