लॉरेंस 81 पर रहे नाबाद, इंग्लैंड ने बनाये 303 रन
लॉरेंस 81 पर रहे नाबाद, इंग्लैंड ने बनाये 303 रन Social Media
खेल

लॉरेंस 81 पर रहे नाबाद, इंग्लैंड ने बनाये 303 रन

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस (नाबाद 81) के शानदार अर्धशतक से इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 258 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में तीन सौ रनों का आंकड़ा पार करते हुए 303 रन बनाये।

लॉरेंस ने 67 रन और मार्क वुड ने 16 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 288 के स्कोर तक ले गए। इसी स्कोर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने मार्क वुड को आउट कर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा दिया। इसके एक रन बाद ही ट्रेंट बोल्ट ने स्टुअर्ट ब्रॉड को शून्य पर आउट कर दिया। जेम्स एंडरसन चार रन बनाकर टीम के 303 के स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर पगबाधा हो गए। लॉरेंस 124 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 81 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 85 रन पर चार विकेट, मैट हेनरी ने 78 रन पर तीन विकेट और एजाज पटेल ने 34 रन पर दो विकेट निकाले। जवाब में न्यूज़ीलैंड की शुरुवात अच्छी नहीं रही। न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट कप्तान टॉम लाथम के रूप में 15 रन के स्कोर पर गिर गया, उन्होंने 6 रन बनाये। मुख्य कप्तान केन विलियम्सन के जगह टीम में शामिल हुए विल यंग 7 रन और पिछले मैच में दोहरा शतक ज़माने वाले डेवोन कॉनवे 41 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है। ताजा जानकारी तक न्यूज़ीलैंड ने एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT