भाग्य ने हमारा साथ दिया और रन आउट के रूप में हमें वह विकेट मिले : मयंक
भाग्य ने हमारा साथ दिया और रन आउट के रूप में हमें वह विकेट मिले : मयंक Social Media
खेल

भाग्य ने हमारा साथ दिया और रन आउट के रूप में हमें वह विकेट मिले : मयंक

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

पुणे। पंजाब किंग्स के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच मयंक अग्रवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उन्हें खुशी है कि मैच के दिन भाग्य उनके साथ था और रन आउट के रूप में पंजाब को वह विकेट मिले। मयंक ने कहा, ''मैं खुश हूं कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया। वह दो अंक बहुत महत्वपूर्ण है। यह मैच उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। हम उन अहम पलों को अपने पक्ष में मोड़ रहे थे और वह हमारे काम आया। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन इस मैच में हमने चतुराई के साथ आक्रामक क्रिकेट खेला। गुजरात के विरुद्ध हमने राशिद को विकेट दी थी।''

उन्होंने आगे कहा, ''इस बार हमने यह सुनिश्चित किया कि हम उनके अच्छे गेंदबाजों को विकेट ना दे। ब्रेविस बड़े शॉट लगाते हैं। राहुल ने उस ओवर के बाद अच्छी वापसी की, उसका उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। भाग्य ने हमारा साथ दिया और रन आउट के रूप में हमें वह विकेट मिले। कैगिसो रबादा के अलावा हमारे पास दो और तेज गेंदबाज हैं। हम केवल रबादा पर निर्भर नहीं हैं। तीसरी जीत से मैं बहुत खुश हूं। अगर हम प्रत्येक मैच में पांच प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो आगे जाकर हम कुछ कमाल कर दिखाएंगे।''

वो रन आउट हमें भारी पड़े : रोहित

मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स से आईपीएल मुकाबले में मिली 12 रन की नजदीकी हार के बाद कहा कि इस मैच में गलतियां निकालना मुश्किल है। हमने अच्छा खेल खेला लेकिन अंत में वह रन आउट हमें भारी पड़े। रोहित ने कहा, ''एक समय पर हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन हम संयम नहीं रख पाए। अगर आप मैच जीत नहीं रहे हैं तो आपको बदलाव करने पड़ते है। आने वाले मैचों में हम अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT