बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति से बाहर हो सकते हैं मदन लाल
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति से बाहर हो सकते हैं मदन लाल Social Media
खेल

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति से बाहर हो सकते हैं मदन लाल

Author : News Agency

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से बाहर हो सकते हैं। दरअसल वह इस साल मार्च में 70 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके हैं, जो बीसीसीआई में संवैधानिक पद संभालने के लिए अधिकतम उम्र है। बीसीसीआई की ओर से हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मदन लाल ने बीते सोमवार को एक बयान में कहा था कि वह अब सीएसी का हिस्सा नहीं हैं। उनके इस समिति में न होने की पुष्टि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2021 के प्लेऑफ और फाइनल के लिए बनाई गई गेस्ट लिस्ट से भी होती है।

दरअसल इस सूची में सीएसी के अन्य दो सदस्यों आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक का तो नाम हैं, लेकिन मदन लाल का नहीं है। बीसीसीआई की ओर से फिलहाल उनके विकल्प को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उधर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य टी-20 विश्व कप के बाद अपना कार्यकाल समाप्त कर देंगे। ऐसे में तुरंत सीएसी के गठन की जरूरत पड़ सकती है। इस बीच बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि शास्त्री के बाद भारतीय टीम का कोच कौन बनेगा इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे मदन लाल की उम्र 70 से अधिक हो गई है। ऐसे में नियमों के मुताबिक वह सीएसी के सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक की मौजूदगी वाली सीएसी ने मई में रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में चुना था। एक साल की अवधि के लिए सीएसी का गठन जनवरी 2020 में किया गया था। फिलहाल यह कार्यकाल विस्तार पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT