कप्तानी पर बोले महमूदुल्लाह, 'यह बीसीबी को तय करना है'
कप्तानी पर बोले महमूदुल्लाह, 'यह बीसीबी को तय करना है' Social Media
खेल

कप्तानी पर बोले महमूदुल्लाह, 'यह बीसीबी को तय करना है'

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

दुबई। बंगलादेश की टी-20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने यहां जारी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद टीम के कप्तान बने रहने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। महमूदुल्लाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार के बाद यह पूछे जाने पर कि क्या वह जरूरत पड़ने पर कप्तान पद छोड़ देंगे, कहा, '' यह मेरे हाथ में नहीं है। कप्तानी को लेकर फैसला बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को करना है। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की शायद, मेरी कप्तानी में कुछ कमी थी और मैं अपनी टीम के साथियों से सर्वश्रेष्ठ नहीं ला सका।"

उन्होंने टी-20 प्रारूप को छोड़ने के बारे में कहा, ''नहीं, नहीं मैं इसे छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मैं इसका उत्तर खोज रहा हूं कि क्या कमी है और हमें क्या करने की आवश्यकता है और हम सभी ने इस मामले पर चर्चा की है कि हमारे पास किस चीज की कमी है। हमने श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक टीम के तौर पर यह बेहद निराशाजनक है। मुझे जवाब नहीं पता और मैं अभी भी इसकी तलाश कर रहा हूं। देखते हैं घर लौटने के बाद क्या होता है। फिलहाल यह काफी जटिल है।"

महमूदुल्लाह ने स्वीकार किया है कि चीजें अलग हो सकती थी, अगर वे पहले सुपर 12 चरण के मैच में श्रीलंका को हराने में कामयाब रहते, जो उन्हें आगे बढ़ने की लय दे सकता था। उन्होंने इस बारे में कहा, ''अगर आप पिछली श्रृंखला को देखें तो हम लय में थे। मुझे लगता है कि हमारी टीम में ऐसे टूर्नामेंट में विश्वास पैदा करने के लिए लय बहुत महत्वपूर्ण है जो पहले मैच में नहीं दिखी और तभी से हमने संघर्ष किया। अगर हम श्रीलंका को हरा देते तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ सकता था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT