मांकड़िंग विवाद
मांकड़िंग विवाद Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

मांकड़िंग विवाद : जानिए क्या होता है मांकड़िंग आउट? और क्यों इसको लेकर मचा है बवाल?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वनडे सिरीज में इंग्लैंड की टीम को उसी की धरती पर 3-0 से हरा दिया। हालांकि इन दिनों भारतीय टीम के खेल से ज्यादा दीप्ति शर्मा का रन आउट ज्यादा सुर्खियों में हैं। दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकड़िंग आउट किया। इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की है, जबकि भारत के पूर्व खिलाड़ी व क्रिकेट प्रशंसक दीप्ति शर्मा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं।

हालांकि दीप्ति शर्मा का कहना है कि उन्होंने चार्लोट डीन और अंपायर दोनों को इस बारे में चेतावनी दी थी कि वह बहुत अधिक बाहर निकल रही हैं, लेकिन वह फिर भी ऐसा करती रही और हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था। वहीं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने इसका खंडन करते हुए कहा कि, ‘अगर वे रन आउट के फैसले को लेकर सहज थे तो उन्हें इस चेतावनी देने वाले जैसे झूठ बोलकर जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।’ तो चलिए समझते हैं कि आखिर मांकड़िंग आउट क्या है? और क्यों इसको लेकर विवाद हो रहा है?

मांकड़िंग आउट क्या है?

दरअसल जब गेंदबाज को लगे कि उसके गेंद फेंकने से पहले ही नॉन-स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल गया है तो वह उस बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है। ऐसी स्थिति में गेंद तो नहीं गिनी जाती है, लेकिन बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है।

क्या कहता है नियम?

क्रिकेट के लॉ 41.16.1 के अनुसार ऐसी स्थिति में नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को आउट माना जाएगा। यानी दीप्ति शर्मा ने जो भी किया, वह क्रिकेट के नियमों के तहत ही किया है। यही कारण है कि अंपायर ने भी चार्लोट डीन को आउट करार दिया।

क्यों हो रहा है विरोध?

दरअसल मांकड़िंग आउट भले ही क्रिकेट के नियमों के अनुसार सही हो, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता है। यही कारण है कि इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों सहित अन्य लोग दीप्ति शर्मा की आलोचना कर रहे हैं।

कैसे पड़ा मांकड़िंग नाम?

दरअसल साल 1947 में भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को कई बार वार्निंग देने के बाद इसी तरह से आउट किया था। उसके बाद से ही इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग आउट कहा जाने लगा।

बदल जाएगा मांकड़िंग आउट :

आईसीसी ने मांकड़िग आउट को अब रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया। एक अक्टूबर से यह नियम लागू हो जाएगा। उसके बाद से इस तरह से किया गया आउट, आम रन-आउट माना जाएगा। यानी आने वाले समय में इस तरह से रन आउट करना चलन में आ जाएगा और इसे खेल भावना के विपरीत भी नहीं माना जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT