मंसूर अली खान पटौदी
मंसूर अली खान पटौदी Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

क्रिकेट की दुनिया का टाइगर कहलाते थे मंसूर अली खान पटौदी, विरासत में मिली थी नवाबी

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का विस्फोटक अंदाज हमेशा सभी को हैरान कर देता था। वे भारत के उन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं जिनकी बदौलत भारतीय क्रिकेट आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा है। क्रिकेट के मैदान पर उनका खेल इतना जबरदस्त होता था कि बड़े-बड़े गेंदबाज भी उनके सामने परेशान दिखाई देते थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट के शानदार प्लेयर के तौर पर देखा जाता था। आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की जन्म जयंती है। इस खास मौके पर चलिए आपको उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

क्रिकेट की दुनिया का टाइगर :

मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल के नवाब खानदान में हुआ था। नवाबी जहां उन्हें विरासत में मिली तो क्रिकेट में मिली कामयाबी उनकी मेहनत का नतीजा है। उनके खेल को देखते हुए मंसूर अली खान को क्रिकेट की दुनिया का टाइगर कहकर संबोधित किया जाता था।

मंसूर और शर्मिला :

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी होने से पहले वे सिमी ग्रेवाल के काफी करीब थे, लेकिन किन्हीं वजहों से उनकी शादी नहीं हो पाई। इस बीच उनकी नजदीकियां शर्मिला के साथ बढ़ने लगीं। उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। जिसके बाद उनकी मुलाकात बढ़ने लगीं और क्रिकेटर ने यह ठान लिया कि वे शर्मिला से ही शादी करेंगे।

शादी की शर्त :

हालांकि जब मंसूर अली खान ने शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज़ किया, तो शर्मिला ने उनके सामने एक शर्त रखी। वह शर्त ये थी कि अगर वे तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाएंगे तभी वे मंसूर से शादी करेंगी। मंसूर ने भी इस शर्त को मान लिया और अगले ही दिन यह कारनामा भी करके दिखा दिया। जिसके बाद 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला और मंसूर शादी के बंधन में बंध गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT