Tokyo2020
Tokyo2020 Social Media
खेल

आईओसी पर बन रहा कई देशों का दबाव, क्या टोक्यो ओलंपिक होगा स्थगित

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जापान के टोक्यो शहर में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन पर खतरे की तलवार लटक रही है। विश्व भर में अब तक कोरोना वायरस से करीब 14500 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। इसी बीच अब टोक्यो ओलंपिक पर संशय नजर आ रहा है।

क्या इस बार होगा टोक्यो ओलंपिक 2020

इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच किया जाना है। ऐसे में ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले देशों का नाम एक के बाद एक वापस लिया जा रहा है, जिसके चलते अटकलें हैं कि क्या ओलंपिक होगा या नहीं?

टोक्यो ओलंपिक 2020 पर दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप का असर साफ-साफ नजर आता है और इसे स्थगित करने की मांग उठ रही हैं।

इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ने नहीं दिया स्थगित होने का संकेत

कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद भी इंटरनेशनल ओलंपिक संघ द्वारा ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है, इसी बीच कनाडा ने ऐलान किया है कि वह टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे।

कनाडा की ओर से किया गया ऐलान

कैनेडियन ओलंपिक कमेटी और कैनेडियन पैरा ओलंपिक कमेटी द्वारा कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते वह ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं लेंगे।

कनाडा के अलावा 2 दिन पूर्व से कई अन्य देशों द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ पर दबाव डाला जा रहा है कि आगामी ओलंपिक को स्थगित करने का निर्णय लिया जाए।

दुनिया भर में फैल रहे इस भयावह कोरोना वायरस के चलते यह कदम सही भी नजर आता है और IOC को इस पर सोच विचार कर आगे निर्णय लेना चाहिए।

इसी राह पर चलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक कमेटी द्वारा खिलाड़ियों को कहा गया है कि वह अगले साल 2021 को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक की तैयारी पर ध्यान दें।

इस बात से साफ झलकता है कि ओलंपिक स्थगित होकर शायद अगले साल 2021 में रखा जाए।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यह सारी बातें सामने तो आ रही है, लेकिन अब देखना यह है कि आईओसी द्वारा सभी देशों की बात मान ली जाती है या फिर टोक्यो ओलंपिक समय अनुसार इसी वर्ष 2020 में आयोजित किया जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT