मैरीकॉम प्री क्वार्टर में , मनीष को पहले राउंड में मिली हार
मैरीकॉम प्री क्वार्टर में , मनीष को पहले राउंड में मिली हार Social Media
खेल

मैरीकॉम प्री क्वार्टर में , मनीष को पहले राउंड में मिली हार

Author : News Agency

टोक्यो। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympic) में विजयी शुरुआत करते हुए रविवार को प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि अपना पदार्पण ओलम्पिक (Olympic) खेलने उतरे मनीष कौशिक (Manish Kaushik) को पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो जाना पड़ा।

मैरीकॉम ने महिला 51 किग्रा के राउंड 32 में वेस्ट इंडीज की मिगुएलिया हर्नांडेज गार्सिया को 4-1 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने तीनों राउंड में गार्सिया पर अपना दबदबा बनाया और 4-1 के अंतर से मुकाबला जीता। मैरीकॉम का अगला मुकाबला 2016 के रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता और तीसरी सीड कोलंबिया की इन्ग्रित वेलेंशिया से गुरूवार को होगा।

इस बीच पुरुष वर्ग के लाइटवेट वर्ग (63 किग्रा ) में भारत के मनीष कौशिक को ब्रिटेन के ल्यूक मैकेरमॉक के हाथों 1-4 से हारकर बाहर हो जाना पड़ा। इससे पहले विकास कृष्ण भी कल पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे।

अर्जुन लाल और अरविन्द सिंह रोइंग के सेमीफाइनल में :

टोक्यो। भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविन्द सिंह को रोइंग जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक्स के पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स इवेंट में अपनी रेपेचेज रेस में तीसरे स्थान पर रहकर रविवार को सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने सी फारेस्ट वाटरवे में 6:51.36 का समय निकाला और सेमीफाइनल में पहुंच गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT