मोदी ने लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी
मोदी ने लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

मोदी ने लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

Author : News Agency

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लवलीना का अटल और दृढ़ निश्चय सराहनीय है। श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,'' लवलीना बोरगोहेन खूब लड़ी। बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता से अनेक भारतीयों के लिए प्रेरणा है। उनकी दृढ़ता और संकल्प सराहनीय है। कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

लवलीना बोरगोहेन बुधवार को सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक मुक्केबाज तुर्की की बुसनेज सुरमेनेली से हार गयी हालांकि तीसरे नंबर पर रहने के चलते उन्हें कांस्य पदक मिला है। उल्लेखनीय है कि लवलीना टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली तीसरी महिला एथलीट हैं। उनसे पहले मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता है।

मिश्र एवं गहलोत ने लवलीना बोरगोहैन के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई :

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहैन के टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री मिश्र ने भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर लवलीना को बधाई देते हुए कहा ''अपने पहले ही ओलंपिक में उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में भी वह देश की उम्मीदों को मूर्त रूप देंगी। मेरी शुभकामनाएं।"

स्टालिन ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मुक्केबाज लवलीना को दी बधाई :

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए तीसरा पदक जीतने के लिए मुक्केबाज लवलीना बोरगोहिन को बुधवार को बधाई दी। श्री स्टालिन ने बधाई संदेश में कहा, '' मुझे जानकर खुशी हो रही है कि असम के एक छोटे से गाँव की रहने वाली लवलीना बोरगोहेन ने सभी बाधाओं को पार करते हुए भारत के लिए ओलंपिक खेलों में तीसरा पदक जीता और उन्होंने अपनी माँ से किए वादे को पूरा किया।"

नीतीश ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर लवलीना बोरगोहेन को दी बधाई :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री कुमार ने बुधवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत की बेटी लवलीना बोरगोहेन ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर मुक्केबाजी के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस पर हर भारतीय गौरवान्वित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT