दो साल बाद हम वनडे क्रिकेट को खो देंगे : मोईन अली
दो साल बाद हम वनडे क्रिकेट को खो देंगे : मोईन अली Social Media
खेल

दो साल बाद हम वनडे क्रिकेट को खो देंगे : मोईन अली

News Agency

लंदन। इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली एक और बड़े कद के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के चलते वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताई है। हाल ही के दिनों में मोईन के कई साथी, जैसे जॉस बटलर, जो रूट और बेन स्टोक्स, इस विषय पर बात कर चुके हैं। अपने कार्यक्रम के चलते इंग्लैंड ने भारत और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध क्रमश: 25 दिनों में 12 सीमित ओवर मैच खेले थे।

'द हंड्रेड' प्रतियोगिता में अपनी टीम बर्मिंघम फीनिक्स के पहले मुकाबले से पहले एक प्रायोजक के कार्यक्रम के दौरान मोईन ने कहा, कार्यक्रम अभी बहुत विस्तृत है। आप चाहते हैं कि आप फ्रैंचाइजी क्रिकेट के लिए खुद को उपलब्ध रखें, लेकिन इसका मतलब होगा टेस्ट या वनडे मैच मिस करना। आप चाहते हैं आप इंग्लैंड के लिए सारे ही मुकाबले खेल सकें। मेरे हिसाब से यह धारणीय नहीं है।

उन्होंने कहा, मुझे डर है दो साल बाद हम वनडे क्रिकेट को खो देंगे, क्योंकि यह एक लंबा बोरिंग प्रारूप है। टी20 अपनी जगह सुरक्षित है और फिर आपके पास टेस्ट क्रिकेट भी है जो बढ़िया है। इन दोनों के बीच 50-ओवर क्रिकेट को महत्व नहीं मिलता। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। एक हिसाब से यह खेल के लिए अच्छा भी है, लेकिन इसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर रुकावट नहीं होनी चाहिए।

स्टोक्स ने हाल ही में अपने टेस्ट कप्तानी और टी20 क्रिकेट में खेलते रहने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मोईन का कहना है कि ऐसा कदम कई और खिलाड़ी अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ले सकते हैं। उन्होंने खुद 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन इस जून कहा था कि वह फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं।

मोईन ने कहा, तीनों प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाना सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन आज कल इतनी भारी संख्या में मैच हो रहे हैं कि खिलाड़ी एक प्रारूप से संन्यास ले ही लेते हैं। जब तक कार्यक्रम इस प्रकार परस्पर चलेंगे तो ऐसा और होता रहेगा। मोईन खुद फिलहाल किसी प्रारूप में इंग्लैंड के लिए मैच मिस नहीं करना चाहते। 35 वर्षीय मोईन को पाकिस्तान में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाना संभावित है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट में घुस रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक या दो प्रारूप चुनने की कठिनाई पर रोशनी डाली।

उन्होंने कहा, अगर आप युवा खिलाड़ी हैं तो आजकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ कर भी आप इतना पैसा कमा सकते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि आप क्रिकेट की चोटी टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी भूख को खो सकते हैं। आप सोच सकते हैं कि अगर आप टेस्ट भी नहीं खेलते तो आपके पास इतने विकल्प बचते हैं। मुझे पता है यह भविष्यवाणी करना बहुत जल्दी होगा, लेकिन कई बेहतरीन खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से मुंह मोड़ लेंगे। आज के क्रिकेटरों के लिए टेस्ट ना खेल पाना कोई बड़ी बात नहीं, जबकि 10-15 साल पहले तक यही वह कसौटी थी जिस पर आप सफल होना चाहते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT