अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से गेंदबाजी कर सकते हैं हसनैन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से गेंदबाजी कर सकते हैं हसनैन Social Media
खेल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से गेंदबाजी कर सकते हैं मोहम्मद हसनैन

News Agency

लाहौर। मोहम्मद हसनैन अब फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसनैन के एक्शन की परीक्षा के दौरान उन्होंने निगरानी में तीन ओवर डाले और पाया गया कि उनकी कोहनी का एक्सटेंशन 17-24 डिग्री से घटकर 12-13 डिग्री तक गिर चुका है, जिसकी क्रिकेट के नियमानुसार अनुमति है। हसनैन जनवरी में बीबीएल में सिडनी थंडर की ओर से खेल रहे थे, तब उनके एक्शन पर सवाल उठे थे। एक महीने बाद उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर रोक लगायी गयी थी,वह रोक अब हटा दी गई है। उस दौरान उन पर पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर कोई बंधन नहीं थे, लेकिन पीसीबी और हसनैन ने खुद ऐसा करना उचित नहीं समझा था। उन्होंने इस समय का उपयोग अपने एक्शन को सुधारने पर लगाया।

पीसीबी ने हसनैन को किसी बाहरी सलाहकार के पास भेजने के बजाय पीसीबी के अपने हाई-परफॉर्मेन्स कोच उमर रशीद के पास भेजना बेहतर माना। हसनैन के एक्शन पर पहले प्रयोग लाहौर विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज के आईसीसी अधिकृत प्रयोगशाला में 21 जनवरी को हुए। इस रिपोर्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्वतंत्र विशेषज्ञ ने भी परखा और इसके अनुसार उनके एक्शन को अवैध माना गया। हसनैन के एक्शन की समीक्षा में पाया गया कि वह अतिरिक्त स्विंग के प्रयास में अपने हाथ को घुमाने की कोशिश करते थे और इससे एक कृत्रिम झटका लगने लगा था।

अधिक तेजी से गेंदबाजी की चेष्टा में उनके शरीर का संरेखण पूरी तरह से खराब होने लगा था। ऐसा माना जा रहा है कि उनके नए एक्शन का गठन ठीक पहले जैसा ही रहेगा लेकिन उन्होंने कलाई, हाथ के चक्रानुक्रम और लैंडिंग पर काफी काम किया है। इस पूरी प्रक्रिया में रशीद ने उनकी मदद की और नए एक्शन को सहज बनाने के लिए हसनैन को करीब 5000 गेंदें डालनी पड़ी।

रिपोर्ट किए जाने से पहले हसनैन पाकिस्तान के सीमित ओवर टीम में अक्सर दिखे हैं और उनके नाम 2019 में एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय हैट्रिक भी है। उन्होंने बीबीएल में भी थंडर में साकिब महमूद की जगह लेने के बाद अच्छा खेल दिखाया था और एडिलेड स्ट्राइकर्स के विरुद्ध 26 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

मोहम्मद आमिर और वहाब रिआज के निरंतर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने में कटौती को देखते हुए जिन तेज गेंदबाजों पर पीसीबी ने निवेश किया था उनमें हसनैन भी थे। हसनैन नियमित तौर पर 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाला करते थे, अब यही देखना होगा कि नए एक्शन से उस गति पर क्या असर पड़ता है। इस प्रतिबंध के बाद से उन्होंने प्रतिस्पर्धीय क्रिकेट नहीं खेला है हालांकि रशीद ने विश्वास जताया है कि वह पूरी शक्ति के साथ वापसी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT