मोहम्मद शमी बोले बिना लार के भी रिवर्स स्विंग करा सकता हूं
मोहम्मद शमी बोले बिना लार के भी रिवर्स स्विंग करा सकता हूं Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

मोहम्मद शमी बोले बिना लार के भी रिवर्स स्विंग करा सकता हूं

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद को लार से चमकाने के विषय पर चर्चा की है। आईसीसी द्वारा क्रिकेट में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगने की शुरुआत हो सकती है। आईसीसी का मानना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लार का इस्तेमाल बंद होना चाहिए, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इस मुद्दे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि लार पर प्रतिबंध लगने के बाद भी वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते हैं, बस गेंद की चमक बरकरार बनी रहे।

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ने कही यह बात

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि बचपन से ही हम लार का इस्तेमाल करते आए हैं, इसलिए मुश्किल तो होगी, लेकिन हां अगर आप सूखी गेंद की चमक को बरकरार रख पाए तो गेंद निश्चित तौर पर रिवर्स स्विंग होगी। मोहम्मद शमी का बातचीत के दौरान मानना था कि वह रिवर्स स्विंग करा सकते हैं, बशर्ते गेंद की चमक बनी रहे।

पसीना के विकल्प को लेकर बोले मोहम्मद शमी

लार की जगह पसीना के इस्तेमाल को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि यह दोनों तरीके अलग काम करते हैं, मुझे नहीं लगता कि इससे मदद मिलेगी, मैंने कभी लार के बिना गेंदबाजी नहीं की, अब कोरोना वायरस महामारी के कारण लार के इस्तेमाल को रोकना बेहद जरूरी हो गया है।

महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलती है

मोहम्मद शमी ने इस बातचीत के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कमी को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि आईपीएल के अलावा वह हर प्रारूप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले, जहां तक मार्गदर्शन का सवाल है वह अपने साथियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि किसी को यह नहीं लगता कि वह महेंद्र सिंह धोनी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं, हम अब भी सोचते हैं कि माही भाई आएंगे, उनके साथ खेलने में मजा अलग होगा।

आपको बता दें मोहम्मद शमी ने इस बातचीत के दौरान कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं, इसके अलावा उन्होंने अपनी हैट्रिक को लेकर कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ विश्वकप में ली गई वह हैट्रिक उनके लिए बेहद कीमती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT