ISL : मुंबई सिटी एफसी ने पंजाब एफसी को 3-2 से हराया
ISL : मुंबई सिटी एफसी ने पंजाब एफसी को 3-2 से हराया Social Media
खेल

ISL : मुंबई सिटी एफसी ने पंजाब एफसी को 3-2 से हराया

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • इंडियन सुपर लीग (आईएसएल)।

  • मुंबई सिटी एफसी ने पंजाब एफसी को हराया।

  • पंजाब एफसी और मुंबई सिटी एफसी अपना अगला मुकाबला क्रमशः सात मार्च और आठ मार्च को होगा।

नई दिल्ली। मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पंजाब एफसी को 3-2 से हराकर लीग लीडर ओडिशा एफसी से अंक तालिका में बराबरी कर ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दोनों टीमों के 35-35 अंक होने के बावजूद, ओडिशा एफसी वर्तमान में थोड़े बेहतर गोल अंतर के कारण स्टैंडिंग में आइलैंडर्स (+14) के खिलाफ बढ़त बनाए हुए है। मुंबई सिटी एफसी और पंजाब एफसी के बीच रिवर्स मैच 2-1 से रोमांचक रहा, जहां पंजाब एफसी ने एक गोल की बढ़त गंवा दी और अपने तीन अंक गंवा दिए।

आज शाम उसी की पुनरावृत्ति थी, जिसमें मदीह तलाल और विल्मर जॉर्डन गिल की जोड़ी ने दो मिनट के भीतर एक-एक बार स्ट्राइक करके 2-1 की मामूली बढ़त के साथ मैच के आधे पड़ाव तक पहुंचने में मदद की। इस मैच से पहले अपने पिछले चार मैचों में तीन जीत के साथ पंजाब एफसी इसे चुपचाप सहने के मूड में नहीं थी। उन्होंने खुलकर अपनी किस्मत को परखना शुरू कर दिया, लेकिन इससे उन्हें पीछे के काउंटर पर भी बेनकाब होना पड़ा। पंजाब एफसी और मुंबई सिटी एफसी अपना अगला मुकाबला क्रमशः सात मार्च और आठ मार्च को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ खेलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT