Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman Social Media
खेल

मुस्ताफिजुर रहमान को IPL खेलने का था प्रस्ताव, BCB से मिला यह जवाब

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल खेलने का प्रस्ताव फ्रेंचाइजी द्वारा दिया गया था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एनओसी (NOC) प्रदान नहीं किया। अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि रहमान को टीम के लिए श्रीलंका का दौरा करना है, जिसके चलते एनओसी प्रदान नहीं किया गया है। क्रिकबज के मुताबिक दुबई में होने वाले आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान से संपर्क किया गया था। दोनों टीमों के एक-एक तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते टीम चाहती थी कि उन्हें एक तेज गेंदबाज मिले।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने की थी मांग

मुंबई इंडियंस टीम से लसिथ मलिंगा ने आईपीएल से नाम वापस लिया था। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हैरी गुर्ने ने आईपीएल से नाम वापस लिया था। मुंबई इंडियंस ने तो लसिथ मलिंगा का विकल्प जेम्स पैटिंसन के रूप में पा लिया है, लेकिन केकेआर के पास अभी हैरी गुर्ने का कोई विकल्प नहीं है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी देने से इसलिए किया माना

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर रहमान को एनओसी देने से इसलिए इनकर किया क्योंकि बांग्लादेश को 24 अक्टूबर से श्रीलंका का दौरा करना है, जहां तीन टेस्ट मैचो की सीरीज होगी। इसी बीच आईपीएल का आयोजन भी जारी रहेगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हां मुस्ताफिजुर के लिए आईपीएल से प्रस्ताव आया था, लेकिन हमने उन्हें एनओसी देने से मना कर दिया, क्योंकि हमें श्रीलंका का दौरा करना है।

आपको बता दें 24 वर्षीय मुस्ताफिजुर रहमान इससे पहले साल 2016 एवं 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT