अफगानिस्तान की संशोधित टी-20 विश्व कप टीम की कप्तानी नबी संभालेंगे
अफगानिस्तान की संशोधित टी-20 विश्व कप टीम की कप्तानी नबी संभालेंगे Social Media
खेल

अफगानिस्तान की संशोधित टी-20 विश्व कप टीम की कप्तानी नबी संभालेंगे

Author : News Agency

काबुल। अफगानिस्तान की संशोधित टी-20 विश्व कप टीम की कप्तानी मोहम्मद नबी को सौंपी गई है। राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। अफगानिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में फेर बदल किए गए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं शापूर जादरान और कैस अहमद के बजाय अब शराफुद्दीन अशरफ और दौलत जादरान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऑलराउंडर समुल्लाह शिनवारी और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी एक साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन्हें बीते वर्ष अगस्त में एक साल के लिए बैन कर दिया गया था।

नबी भी वर्षाें बाद कप्तानी संभाल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 और 2015 के बीच कप्तान की भूमिका निभाई थी। नबी को कप्तानी सौंपने की वजह राशिद खान के ऐन मौके पर कप्तानी छोड़ना है। राशिद खान ने हाल ही में टीम सिलेक्शन को लेकर एसीबी द्वारा टी-20 विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम की घोषणा के ठीक 20 मिनट बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी।

राशिद ने एक बयान में कहा था, '' एक कप्तान और राष्ट्र के लिए जिम्मेदार व्यक्ति होने के नाते मुझे टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार है। विश्व कप के लिए घोषित टीम के लिए चयन समिति और एसीबी ने मेरी राय नहीं ली, इसलिए मैं तुरंत टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लेता हूं।"

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान 25 अक्टूबर ग्रुप बी से आने शीर्ष क्वालीफायर के साथ मुकाबले से अपना टी-20 विश्व कप अभियान शुरू करेगा। इसके बाद वह अपने ग्रुप की पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड टीम से भिड़ेगा और सेमीफाइनल में जगह पाने की कोशिश करेगा।

अफगानिस्तान की टीम : मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजाई, उस्मान घनी, मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्लाह शाहीदी, अस्घर अफगान, गुलबदिन नायब, नजिबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, फरीद अहमद, नवीन उल हक।

रिजर्व खिलाड़ी : शराफुद्दीन अशरफ, समुल्लाह शिनवारी, दौलत जादरान, फजलहक फारूकी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT