वनडे क्रिकेट में नेपाल का बड़ा कारनामा, अमेरिका 35 पर ऑल आउट
वनडे क्रिकेट में नेपाल का बड़ा कारनामा, अमेरिका 35 पर ऑल आउट Social Media
खेल

वनडे क्रिकेट में नेपाल का बड़ा कारनामा, अमेरिका 35 पर ऑल आउट

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आज नेपाल क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत में एक शानदार कारनामा कर दिखाया है। इस कारनामे को करने के साथ ही नेपाल टीम ने इतिहास रच दिया है, जो आज तक ना हो सका, वह नेपाल टीम ने अमेरिका को 35 रनों पर ऑल आउट कर दिखाया है। नेपाल ने अमेरिका की टीम को 35 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनने का विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले भी 2004 में श्रीलंका ने जिंबाब्वे को 35 रनों पर ही ढेर किया था।

नेपाल में खेले जा रहे हैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 30वें मुकाबले में नेपाल ने यह कारनामा किया है। अमेरिका की टीम 12 ओवरों में 35 रन पर ढेर हो गई। नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने 16 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि स्पिनर सुशांत भारी ने 5 रन देकर चार विकेट लेकर अमेरिका की टीम को बुरी तरह ऑल आउट कर दिया।

इस मैच में अमेरिका की पारी 72 गेंदों में ही सिमट गई, अगर गेंदों के लिहाज से देखा जाए तो यह पारी सबसे कम गेंद खेलने वाली पारी थी।

नेपाली क्रिकेट टीम ने 5.2 ओवरों में यह लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और आसान जीत दर्ज की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT