नीदरलैंड ने खत्म किया दक्षिण अफ्रीका का स्वप्निल अभियान
नीदरलैंड ने खत्म किया दक्षिण अफ्रीका का स्वप्निल अभियान Social Media
खेल

नीदरलैंड ने खत्म किया दक्षिण अफ्रीका का स्वप्निल अभियान

News Agency

हाइलाइट्स :

  • फीफा महिला विश्व कप 2023 टूर्नामेंट।

  • नीदरलैंड ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के प्री-क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया।

  • दक्षिण अफ्रीका की कोच देसरी एलिस ने अपनी टीम के ऐतिहासिक विश्व कप अभियान के बाद सरकार और प्रायोजकों से समर्थन देने की अपील की।

सिडनी। नीदरलैंड ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के प्री-क्वार्टरफाइनल में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर उसका स्वप्निल अभियान खत्म किया। एलायंज़ स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोकने के लिये जिल रूर्ड (नौंवा मिनट) और लिनेथ बीरेन्स्टेन (68वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। विश्व कप 2019 की उपविजेता टीम अब क्वार्टरफाइनल में स्पेन का सामना करेगी। पहली बार ग्रुप चरण से आगे बढ़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन रूर्ड ने नौंवे ही मिनट में गोल दागकर उसे दबाव में डाल दिया। मैच के 68वें मिनट में दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर केलिन स्वार्ट की गलती से बीरेन्स्टेन डच टीम का दूसरा गोल करने में सफल रहीं।

दक्षिण अफ्रीका के लिये पहले हाफ में कप्तान थेंबी गेटलाना ने कई मौके बनाये, हालांकि इन्हें न भुना पाने के कारण अफ्रीकी चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका की कोच देसरी एलिस ने अपनी टीम के ऐतिहासिक विश्व कप अभियान के बाद सरकार और प्रायोजकों से समर्थन देने की अपील की। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप चरण में इटली को 3-2 से हराकर न सिर्फ अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की, बल्कि शीर्ष-16 चरण में जगह भी बनायी।

नीदरलैंड के हाथों हारने से भले ही दक्षिण अफ्रीका का अभियान खत्म हो गया, लेकिन कोच एलिस की टीम ने पहले हाफ में गोल करने के कई मौके बनाये। एलिस ने कहा, "प्रायोजकों से कहना चाहूंगी कि मुझे नहीं पता कि आप इस तरह की किसी विशेष चीज़ को कैसे अनदेखा कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि आप हमें सीढ़ी पर चढ़ने और हमें बेहतर बनाने में कैसे मदद नहीं कर सकते। इस टीम ने जो हासिल किया है, मुझे लगता है कि कॉर्पोरेट जगत को खड़े होने और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अन्यथा हम चार साल बाद वापस आएंगे और उसी स्थिति से गुजरेंगे।"

उन्होंने कहा, “जब मैंने देखा कि विश्व कप कैसा चल रहा है (आश्चर्यजनक परिणामों के साथ), तो हमारे जीतने की संभावना थी। इसलिए हम उद्यमियों से यहां सहायता करने का आग्रह करते हैं। हम सरकार से भी आग्रह करते हैं कि वह आगे आए और सहायता करे तथा उद्यमियों को इसमें शामिल होने के लिये प्रेरित करे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT