न्यूजीलैंड ने बंगलादेश श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की
न्यूजीलैंड ने बंगलादेश श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की Social Media
खेल

न्यूजीलैंड ने बंगलादेश श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की

News Agency

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने बंगलादेश के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर श्रृंखलाओं के लिये महिला टीम की घोषणा करते हुए अगले साल होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों के लिए 15-खिलाड़ी टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन को सौंपी गयी है। सुजी बेट्स, अमेलिया केर, जेस केर, मैडी ग्रीन और हेले जेन्सेन इस टीम के साथ अपना अनुभव साझा करेंगी, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज जेस मैकफैडेन इस श्रृंखला में पदार्पण कर सकती हैं।

फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले यह न्यूजीलैंड की आखिरी सीरीज होगी। मुख्य कोच बेन सॉयर को उम्मीद है कि उन्हें यहां कुछ सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। सॉयर ने कहा, हमने अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ महीनों में एक खाका तैयार किया है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, खासकर टी20 प्रारूप में। यह दौरा अपने काम को जारी रखने और उन योजनाओं को आजमाने एवं बदलाव करने का एक शानदार अवसर होगा। सॉयर ने कहा, मुझे लगता है कि फिलहाल हमारा खेलने का अंदाज काफी अच्छा है, इसलिये हम घरेलू पिचों पर सभी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देंगे।

न्यूजीलैंड स्क्वाड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रान जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, जेस मैकफैडेन, मौली पेनफोल्ड (केवल वनडे), हन्ना रोवे (केवल वनडे), जॉर्जिया प्लिमर (केवल टी20), ली ताहुहू (केवल टी20)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT