New Zealand क्रिकेट देश भर में सात दिवसीय WTC ' गदा परेड ' की बना रहा है योजना
New Zealand क्रिकेट देश भर में सात दिवसीय WTC ' गदा परेड ' की बना रहा है योजना Social Media
खेल

NewZealand क्रिकेट देश भर में 7 दिवसीय WTC ' गदा परेड ' की बना रहा है योजना

Author : News Agency

वेलिंगटन। पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) विजेता न्यूजीलैंड अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल और शानदार डब्ल्यूटीसी जीत में प्राप्त हुए चमकदार 'गदा' को देशवासियों से रूबरू कराएगा। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से 26 जुलाई से देश भर में गदा परेड की जाएगी। समझा जाता है कि विजेता टीम के कई सदस्य एक हफ्ते तक उत्तरी न्यूजीलैंड के वानागेरी से दक्षिण द्वीप के शहर इनवरकार्गिला तक डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीते ' गदे ' के साथ दौरा करेंगे। इसे रास्ते में ऑकलैंड, टौरंगा, हैमिल्टन, न्यू प्लायमाउथ, पाल्मर्टन नॉर्थ, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में रोका जाएगा।

डब्ल्यूटीसी विजेता एकादश के कप्तान केन विलियमसन, काइल जैमीसन, डेवोन कॉनवे और कॉलिन डी ग्रैंडहोम इस परेड में मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि इस दौरान वे अपनी काउंटी चैंपियनशिप और ' द हंड्रेड ' टूर्नामेंट में खेलने के लिए ब्रिटेन में रहेंगे। विल सोमरविले, जीत रावल और टॉड एस्टल सहित समूह के शेष सदस्य यहां तक कि जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान इंग्लैंड में भी मौजूद नहीं थे, परेड के विभिन्न पड़ावों पर गदे के साथ दिखाई देंगे।

साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड टीम के सदस्य इस शनिवार तक आईसोलेशन में रहेंगे और इस परेड की शुरुआत से पहले अपने परिवारों के पास घर लौटेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने स्वीकार किया है कि आइसोलेशन मानकों को देखते हुए इस विजय परेड पर विचार नहीं किया गया है।

व्हाइट ने बुधवार को एक बयान में कहा, '' यह बहुत जल्दी स्पष्ट हो गया है कि हमारे खिलाड़ी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का हिस्सा बनने और इसमें हिस्सा लेने का अवसर चाहते हैं। हमारे पास डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने पर कुछ करने के ढेर सारे आग्रह आए हैं, ताकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकें और इस पल को साझा कर सकें। शुरुआत में हमने सोचा था कि क्वारंटीन में समय बिताने और जीत के बाद की अवधि सार्वजनिक उत्सव के उत्साह को कम कर देगी, लेकिन हमें फिर से सोचने के लिए राजी किया गया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT