जीत-हार से फर्क नहीं पड़ता,फाइनल का हिस्सा बनकर खुश हूं: किर्गियोस
जीत-हार से फर्क नहीं पड़ता,फाइनल का हिस्सा बनकर खुश हूं: किर्गियोस Social Media
खेल

जीत और हार से फर्क नहीं पड़ता, फाइनल का हिस्सा बनकर खुश हूं : निक किर्गियोस

News Agency

लंदन। विश्व के नंबर 40 खिलाड़ी निक किर्गियोस अब तक जोकोविच, फेडरर, नडाल और एंडी मरे सहित चारों बड़े खिलाड़ियों को हरा चुके हैं, मगर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एटीपी ने किर्गियोस के हवाले से कहा, सच कहूं तो मुझे रात नींद नहीं आयी। मैं शायद एक घंटे की नींद ले पाया। मुझे बहुत चिंता थी, मैं पहले से ही बहुत नर्वस महसूस कर रहा था, और मैं आमतौर पर नर्वस महसूस नहीं करता। मैं बस इतना जानता हूं कि बहुत सारे लोग हैं जो चाहते हैं कि मैं अच्छा करूं और अपना सर्वश्रेष्ठ दूं, लेकिन मुझे कल रात बहुत कम नींद आई। उम्मीद है कि आज रात मुझे कुछ नींद आएगी।

पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के क्वॉर्टरफाइनल से आगे पहुंचे किर्गियोस ने कहा, मैं बस बेचैन था, विंबलडन फाइनल के बारे में मेरे दिमाग में बहुत सारे विचार थे। मैं सिर्फ खेलने के बारे में सोच रहा था, जाहिर तौर पर खुद के जीतने से लेकर हारने तक हर चीज की कल्पना कर रहा था। किर्गियोस ने कहा कि उन्हें जीत और हार से फर्क नहीं पड़ता और वह इस फाइनल का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा, रविवार को मैं जीतूं या हारूं, मुझे खुशी होगी। मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं इतनी बड़ी उपलब्धि का हिस्सा बनूंगा। विशेष रूप से 27 साल की उम्र में, मुझे लगता था कि यह मेरे करियर का अंतिम चरण है। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था मैं यहां तक पहुंचूंगा। मैं बेहद खुश हूं, और मैं अपना पूरा प्रयास करने वाला हूं। उसके बाद जो होगा देखा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT