निखत, साक्षी महिला चैंपियनशिप के दूसरे दौर में
निखत, साक्षी महिला चैंपियनशिप के दूसरे दौर में Social Media
खेल

निखत, साक्षी महिला चैंपियनशिप के दूसरे दौर में

News Agency

नई दिल्ली। गत विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने महिला विश्व चैंपियनशिप के पहले चरण में गुरुवार को अजरबैजान की अनाखानम इस्माइलोवा को हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए निकहत ने पहली घंटी से ही दमदार प्रदर्शन किया और अपनी अजरबैजानी प्रतिद्वंदी पर लगातार मुक्के बरसाये। दूसरे राउंड में इस्माइलोवा के गिरने के बाद रेफरी ने तीन तक गिनती की और मैच को वहीं रोककर गैर वरीयता प्राप्त निकहत को विजयी घोषित कर दिया। निकहत ने इस दमदार जीत के बाद कहा, मुझे खुशी है कि मेरी जीत के साथ भारत का अभियान शुरू हुआ। मैंने पहले भी उसका (इस्माइलोवा) मुकाबला किया था और उसके आधार पर ही अपनी योजनाएं बनाईं, जिससे मुझे मदद मिली।''

विश्व चैंपियन निकहत ने गैर वरीयता प्राप्त होने पर कहा, 'इससे मुझे कोई समस्या नहीं है। ड्रॉ में कोई भी वरीयता प्राप्त कर सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरा ड्रा अच्छा है, जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी, मुझे कड़े प्रतिद्वंद्वी मिलेंगे।' निकहत अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त 2022 अफ्रीकी चैंपियन रौमेसा बौआलम से भिड़ेंगी। इसी बीच, भारतीय मुक्केबाज साक्षी (52 किग्रा) ने भी पहले दौर में कोलंबिया की मार्टिनेज मारिया जोस को 5-0 से सर्वसम्मत निर्णय से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT